पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में वाहन चेकिंग को लेकर के एक बार फिर उड़न दस्ता पर सवाल खड़े हुए हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरटीओ उड़न दस्ता की टीम और एक वाहन मालिक के साथ जमकर नोंकझोंक दिखाई दे रही है।
मामला सिंगरौली जिले के जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर परसौना कन्वेयर बेल्ट सड़क का है। दरअसल, 1 जानकारी को उड़नदस्ता की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कुछ वाहन चालकों से आरटीओ उड़न दस्ते की टीम ने गाड़ी के कागज और मटेरियल के कागज मांगे। जिस पर वाहन चालक ने कांटा पर्ची न होने की बात कहते हुए मामले की जानकारी वाहन के मालिक को दे दी। इसके बाद वाहन मालिक ने आरटीओ उड़न दस्ता टीम के साथ नोंकझोंक शुरू कर दी और आरटीओ की टीम पर जबरन वसूली का आरोप लगाया।
अब इस मामले में उड़न दस्ता टीम के प्रभारी अनिमेष जैन का कहना है कि वाहनों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी और कागज मांगे गए थे। जिस पर वाहन के मालिक ने शासकीय काम में बाधा डाली और टीम के साथ बदतमीजी की है जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अपर कलेक्टर अरविंद झा ने बताया कि अगर इस मामले में कोई शासकीय कर्मचारी के द्वारा अवैध वसूली की जा रही है तो उसे पर जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे।
यह कोई पहला मौका नहीं है जब आरटीओ उड़नदस्ता के द्वारा अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। जब से मध्य प्रदेश सरकार ने आरटीओ चेक पॉइंट बंद किए हैं तब से लगातार उड़नदस्ता प्रभारी और उनकी टीम पर सिंगरौली जिले में अवैध वसूली करने के आरोप लग रहे हैं। सिंगरौली में आरटीओ उड़न दस्ता टीम पर लगे अवैध वसूली के आरोप वीडियो आया सामने।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक