कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: मणिपुर में एनडीए से जनता दल यूनाइटेड को समर्थन वापस लेने की खबरों का जदयू ने भ्रामक बताया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि, कुछ भ्रामक खबरें जनता दल यूनाइटेड के मणिपुर इकाई से आई है. उन्होंने कहा कि, मैं स्पष्ट करता हूं कि जनता दल यूनाइटेड मणिपुर इकाई अध्यक्ष को उनके पद से अनुशासनहीनता के आरोप में मुक्त किया जा चुका है.
पूरे देश में जदयू एनडीए के साथ
राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि, एनडीए की वहां जो सरकार है, उसको पूर्व की तरह आगे भी समर्थन जारी रहेगा. पूरी मजबूती के साथ न केवल मणिपुर, बिहार और देश में एनडीए की मजबूती के लिए जनता दल यूनाइटेड ने जो पहले काम किया है, हम उसी तत्परता निष्ठा के साथ आगे भी अपना समर्थन जारी रखेंगे.
मणिपुर जदयू ने जारी किया था पत्र
बता दें कि मणिपुर जदयू इकाई ने पत्र जारी करते हुए कहा था कि, राज्यपाल, सदन के नेता (मुख्यमंत्री) और स्पीकर के कार्यालय को सूचित करके JDU द्वारा भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया गया. इस प्रकार, मणिपुर में JDU के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को विधानसभा के अंतिम सत्र में विपक्ष की बेंच में बैठाया गया है.
JDU ने पत्र जारी करते हुए यह भी बताया है कि JDU मणिपुर इकाई मणिपुर में भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन नहीं करती है, और हमारे एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को सदन में विपक्षी विधायक के रूप में माना जाएगा. बता दें कि 2022 में जब जदयू इंडिया गठबंधन के साथ चली गई थी तो उस दौरान पार्टी के 6 उम्मिदवारों में से 5 ने बीजेपी का दामन थाम लिया था.
ये भी पढ़ें- JDU को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक रहे डॉ. प्रमोद सिंह का हार्ट अटैक से निधन, पार्टी में शोक की लहर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें