जालंधर के पठानकोट रोड पर यात्रियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस ने 3 लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दूर तक इसकी आवाज लोगों को सुनाई दी। इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार, एक यात्री और एक अन्य व्यक्ति बस की चपेट में आ गए। आसपास में इक्कठा लोगों ने घायलों को देख कर भरी शेष व्यक्त किया और हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई और दो अन्य को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस वाले की लापरवाही पूरे मामले में बताई जा रही है, जिसके कारण बाइक सवार सम्भल नहीं पाया और अनियंत्रित हो गया। लोगों का कहना है कि बस चालक ने शराब पिया था और वह गाड़ी सम्भल नहीं पाया।
मृतक की पहचान भोगपुर के काला बकरा के रहने वाले मोहिंदर सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह (40) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस पठानकोट से आ रही थी। घटना के बाद यात्रियों को बस से उतारकर दूसरी बस में बैठाकर जालंधर भेज दिया गया।
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
- नहीं देखा होगा ऐसा डॉग लवर: कुत्ते की मौत के बाद मालिक ने करवाया मुंडन, तेरहवीं में लोगों को कराया भोजन