धर्मेंद्र ओझा, भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ब्लॉक सरपंच संघ और पंचों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है. ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष और ऊमरी पंचायत के सरपंच वीरेंद्र यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत ऊमरी में वह जिले की सबसे सुंदर रोड बनाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन सीमांकन रोड़ा बना हुआ है. जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम और कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया है, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वीरेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊमरी पंचायत में कई कच्चे रास्ते हैं, जिनमें से अधिकांश कच्चे रास्तों पर अतिक्रमण है. जिसके सीमांकन को लेकर वह करीब पिछले दो सालों से एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक कई बार आवेदन दे चुके हैं और सीमांकन के लिए कई बार आदेश भी जारी हो चुका है. मगर अब तक सीमांकन नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से ऊमरी पंचायत के विकास कार्यों में रुकावट आ रही है. जब कि इस कार्य को ग्राम सभा मे पारित कर कार्य कि स्वीकृति भी मिल चुकी है.
इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस ड्राइवर कर रहा था ड्रेसर का काम, इधर ड्रेसर बना अकाउंटेंट, आखिर कहां सो रहे जिम्मेदार?
उनका कहना है कि सीमांकन कराने को लेकर वह 21 जनवरी को भिंड SDM को आवेदन दे चुके हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर 25 जनवरी तक पूरी तरह समाधान नहीं हुआ तो कुछ पंचों के साथ वह ऊमरी पंचायत भवन पर बैठकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल करेंगे. उन्हें सरपंचों के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का भी समर्थन मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें- 11 बजे सब काम रोक दो…, सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए 30 जनवरी को क्यों थम जाएगा प्रदेश?
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक