शशांक द्विवेदी, खजुराहो (छतरपुर). फर्जी तरीके से अतिथि शिक्षक नियुक्ति और वेतन गमन के मामले में 20 शिक्षकों सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश पर राजनगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है. यह पूरा मामला राजनगर विकासखंड के कर्री संकुल का है.

पीड़ित रविंद्र मिश्रा के अनुसार, मामले की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारीयों से भी की गई और मामले की जांच भी की गई, जिसमें विकासखंड संकुल प्राचार्य दोषी भी पाए गए थे और गमन की गई कुछ राशि को वापिस अधिग्रहण भी किया गया. लेकिन दोषियों पर विभाग की तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके खिलाफ पीड़ित ने राजनगर कोर्ट में परिवाद पेश किया.

इसे भी पढ़ें- सरपंच और पंचों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, कहा- SDM से लेकर कलेक्टर को दे चुके हैं आवेदन, जानें पूरा मामला

कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए 20 शिक्षकों सहित कुछ अन्य पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किया है. जिसके बाद राजनगर थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m