राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में राजा भोज की नगरी भोपाल में विहिप ने हनुमान चालीसा का पाठ करवाया. श्री 1008 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में शक्ति और भक्ति का बहुत बड़ा महत्व है. प्रभु श्री राम के परम भक्त महावीर हनुमान जी की शक्ति की उपासना हनुमान चालीसा का पाठ कर की जाती है. प्रत्येक हिंदू आज यह संकल्प ले कि हम अपने घर के पास वाले मंदिर में सामूहिक इकट्ठा होकर सप्ताह में एक दिन मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. जिससे हिंदू धर्म की शक्ति और भक्ति का जागरण होगा.

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हनुमत शक्ति का जागरण 6 दिसंबर 1992 को हिंदू समाज ने अयोध्या में किया था. इसका परिणाम हम सबको 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लाल के विग्रह रूप में स्थापित होने के रूप में प्राप्त हुआ. वर्तमान परिस्थितियों में हिंदू समाज की शक्ति ही उसकी भक्ति है और भक्ति ही उसकी शक्ति है. इस प्रकार से प्रभु श्री राम के सारे काम हनुमान लला की शक्ति से हुए. लेकिन उस शक्ति में प्रभु श्री राम की भक्ति थी और भक्ति में ही हनुमत लाल की शक्ति थी. सारे जन्मों के पापों का विनाश करने का अधिकार अगर किसी में है, वह राम नाम में बताया है.

मुख्य अतिथि जितेंद्र पंवार क्षेत्र संगठन मंत्री विहिप ने कहा कि वर्तमान हिंदू समाज चुनौतियों से घिरा हुआ है. जितनी हिंदू समाज की शक्ति दिख रही है उतनी ही चुनौतियां भी हैं. लव जिहाद का विषय हो या धर्मांतरण का, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रभु हनुमान लला की तरह समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है. विश्व हिंदू परिषद सेवा, सामाजिक समरसता के क्षेत्र मे भी कार्य करता है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में आप के भेल जिले में 34 संस्कार शालाएं और सम्पूर्ण भोपाल विभाग में 84 संस्कार शालाएं संचालित हैं. युवाओं को स्वरोजगार के लिए एसी रिपेयरिंग सेंटर, ड्राइविंग सेंटर, संचालित है. हिन्दू युवा में शक्ति का भाव जागरण हो, इस के लिए बजरंग दल शरीर की उपासना के लिए अखाड़ो का संचालन करता है. मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी वहनों में शक्ति का जागरण करती है. माता बहनों में आत्मरक्षा के गुण वर्तमान की आवश्यकता है. लक्ष्मी तो सभी माताएं हैं, लेकिन अब दुर्गा बनने की आवश्यकता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m