शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरेंगे यानी सीएम आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे. वो दो अलग-अलग विधानसभा में जनसभाओं में हुंकार भरेंगे. स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम शाम 5.15 बजे जबलपुर से दिल्ली पहुंचेंगे. पश्चिम दिल्ली की विधानसभा मादीपुर में ग्राम चौपाल और जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 7.30 रोहिणी विधानसभा में जनसभा करेंगे.

सीएम मोहन आज राजधानी वासियों को बड़ी सौगात देंगे. वो 11:30 बजे जीजी फलाईओवर का लोकार्पण करेंगे. अब लोग 5 मिनट में पौने तीन किलोमीटर की दूरी तय कर सकेंगे. वहीं एमपी नगर के ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिलेगा. 2734 मीटर लंबा फ्लाईओवर गणेश मंदिर से शुरू होकर बोर्ड ऑफिस चौराहे के बाद दो भागों में बंटा है. 4 साल की मेहनत और करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से ब्रिज बनाया गया है.

वहीं, दोपहर 2 बजे सीएम मोहन भोपाल से नरसिंहपुर पहुंचेंगे. जहां वो राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वो दिल्ली के जनता को संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे.

इसे भी पढ़ें- 23 जनवरी महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए भगवान के दर्शन

जनता का बजट, जनता से चर्चा

आज बजट पर मंथन होगा भोपाल के प्रशासन अकादमी में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा चर्चा करेंगे. वित्तीय वर्ष 2025-26 की तैयारियों को लेकर मंथन होगा. विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे. बैंकिंग, ग्रामीण-विकास, जनजाति, आर्थिक एवं वाणिज्यिक, जेंडर बजट, पर्यावरण के विशेषज्ञों के साथ संवाद किया जाएगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m