शब्बीर अहमद, भोपाल. कलेक्ट्रेट में एक किसान ने कार को आगे के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बड़ा फैसला लिया है. अब आम जनता के वाहन कलेक्ट्रेट बिल्डिंग तक नहीं पहुंचेंगे. बेरिकेडिंग, तय सीमा तक ही आमजनों के वाहन जाएंगे. वहीं सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- जनसुनवाई में काम नहीं होने से युवक ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, धू-धूकर जली गाड़ी

बता दें कि मंगलवार को एक किसान ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर कार को आग के हवाले कर दिया था. दरअसल, किसान जमीनी विवाद के मामले में कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा था, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में किसान ने पहले तो खुद को आग के हवाले करना चाहा, लेकिन उसने कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी थी. मौके पर पहुंची दमकल टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राक हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें- MP Morning News: दिल्ली के चुनावी दंगल में उतरेंगे CM डॉ. मोहन, जीजी फलाईओवर का लोकार्पण आज, बजट पर होगा मंथन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m