हेमंत शर्मा, इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नगर निगम ने एक अनोखी पहल की है. जहां एक बदबूदार नाले को साफ कर एक आकर्षण का केंद्र बना दिया है. अब इसी नाले में इंदौर नगर निगम की अगली एमआईसी बैठक आयोजित की जाएगी.
दरअसल, बदबू और गंदगी का अड्डा माना जाने वाला यह नाला अब पूरी तरह बदल चुका है. नगर निगम ने सफाई और सौंदर्यीकरण के बाद, इसे एक खूबसूरत स्थल के रूप में विकसित कर दिया है. पीलिया खाल नाले की हालत पहले इतनी खराब थी कि आसपास के रहवासी 24 घंटे बदबू से परेशान रहते थे. नाले में पानी जमा रहता था और गाद व गंदगी ने इसे बदहाल बना दिया था. दिसंबर में नगर निगम ने इसकी सफाई और सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया. 4 पोकलेन और 4 हाइवा मशीनों की मदद से गंदगी को हटाया गया. इसके बाद नाले के किनारे पिचिंग, बाउंड्रीवॉल और गार्डनिंग का काम किया गया.
इसे भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदली का मामलाः प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी, लड़के की जगह लड़की देने का आरोप
इंदौर का यह पहला नाला नहीं है, इसके पहले साफ सफाई करवा कर आकर्षण का केंद्र बनाए गए नालों में आयोजन भी हो चुके हैं. कुश्ती और क्रिकेट जैसे खेलों से लेकर चाय-नाश्ते के आयोजन तक, उन नालों में किए हैं. जिसे नगर निगम ने साफ कर आकर्षण का केंद्र बना दिया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस नाले का निरीक्षण किया. उनके साथ पार्षद और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे. महापौर ने बताया कि नाले के सौंदर्यीकरण के बाद यहां बैठने की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगली एमआईसी बैठक यहीं आयोजित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस MLA की बढ़ी मुश्किलें! हाईकोर्ट ने मुकेश मल्होत्रा को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में देना होगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक