अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो बहनों की लड़ाई का लुफ्त उठाता पड़ोसन को भारी पड़ पाया। दरअसल, देर रात शराब के नशे में दो बहनें आपस में झगड़ रही थीं। शोर सुनकर जब पड़ोसन बाहर आई और वीडियो बनाने लगी तब भन्नाई शराबिन ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं दांत भी तोड़ दिए। घायल महिला को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

मेडिकल कॉलेज में बच्चा बदली का मामलाः प्रबंधन ने बनाई जांच कमेटी, लड़के की जगह लड़की देने का आरोप

पंवासा क्षेत्र में रहने वाली 34 वर्षीय ममता पति पंकज ने बताया कि, मंगलवार रात पड़ोस में लड़ने झगड़ने की आवाजें आ रही थीं। वह बाहर निकली तब अंधेरा था। उसने मोबाइल की टॉर्च ऑन की। संयोग से वीडियो का बटन भी दब गया। यह देखते ही पड़ोसन आरती और डिंपल उस पर टूट पड़ीं। दोनों शराब के नशे में धूत थीं।

MP Weather Update: कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों को मिली राहत, तीखी धूप से गर्मी का अहसास, जानें IMD का नया अपडेट

झूमाझटकी के बीच आरती ने घर में रखा चाकू निकाल लिया और उस पर हमला कर दिया। वह नीचे गिर गई, तब दोनों बहनों ने उसे दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। हमले में दांत भी टूट गया। जब शोर बढ़ा तब अन्य पड़ोसी भी मौके पर आ गए और शराबी बहनों के चंगुल से उसे छुड़ाया। ममता का कहना है कि यह दोनों बहनें अक्सर इसी तरह की हरकत करती रहती हैं। आए दिन शराब पीती हैं और बवाल मचाती रहती हैं। परिवार के लोग उसे चरक अस्पताल लेकर आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि ममता के बयान ले लिए हैं। शराबी बहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m