शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद हैं. उसमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. यही वजह है कि चोर अब VVIP इलाके में घुसपैठ कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन के सरकारी आवास में चोर घुस गया, लेकिन उसके मंसूबे पर पानी फिर गया.

दरअसल, यह मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र है. बीती देर रात चोर अनुपम राजन के चार इमली स्थित सरकारी आवास में घुस गया. चोर के घुसने की आहट मिलते ही घर में मौजूद सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी. इधर, लोगों की आवाज सुनकर चोर बाउंड्री कूदकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें- नाले में होगी MIC की अगली बैठक: पीलिया खाल नाले की बदली सूरत, गंदगी और बदबू के लिए मशहूर नाला बना आकर्षक का केंद्र

इस मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुपम राजन ने पुलिस को लिखित शिकायत की है. गमीमत रही कि सदस्यों ने समय रहते मामले की सूचना पुलिस को दे दी, वरना चोर बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकता था. इस घटना के बाद पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- विधि विधान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक 4 दिनों से लापता: 19 जनवरी को था दिल्ली में इंटरव्यू, तलाश में जुटी पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m