हरदोई. पूर्व विधायक सुभाष पासी ने अपने ही पार्टी के नेता और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन समेत 2 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. अब पुलिस ने भाजपा नेता और पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया है. आज यानी गुरुवार को पूर्व विधायक को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- LOVE, LUST, SEX और धोखाः युवक ने 2 बच्चों की मां को प्यार के जाल में फांसा, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…

बता दें कि 10 अक्टूबर 2023 को पूर्व विधायक सुभाष पासी के खिलाफ शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवेगंज निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में प्रकाश ने कहा कि मुंबई में पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए उनकी मुलाकात गाजीपुर निवासी सुभाष पासी हुई थी. इस दौरान सुभाष पासी ने मुंबई के आरामनगर में ढाई करोड़ रुपये में फ्लैट खरीदने का ऑफर दिया था. जिसके बाद सुभाष पासी की मुलाकात आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल से कराई. इस दौरान रुचि अग्रवाल ने फ्लैट के लिए सुभाष पासी को 49 लाख का चेक दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘का भइया आप हेलमेट नहीं लगाए हैं, पट्रोल नहीं देंगे हम आपको,’ ये बात सुनने से पहले जान लें नए नियम, नहीं तो…

उसके बाद सुभाष पासी से प्रकाश ने कुछ दिन बाद मुलाकात की तो फ्लैट का फर्जी डॉक्यूमेंट दे दिया. इतना ही नहीं 9 अगस्त 2023 को सुभाष पासी के खिलाफ एक और केस दर्ज कराया गया. ये केस रेलवेगंज निवासी अक्षय अग्रवाल ने किया था. अक्षय अग्रवाल ने भी पूर्व विधायक पर 49 लाख रुपये हड़पने और फर्जीवाड़ा करने का मामला दर्ज कराया था. उसके बाद से पुलिस पूर्व विधायक की तलाश कर रही थी. अब पुलिस ने सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया है.

2 बार विधायक रह चुकें हैं सुभाष पासी

सुभाष पासी गाजीपुर जनपद की सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रहे हैं. वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में वह सपा के टिकट पर सैदपुर सीट से विधायक चुने गए थे. 2022 में सुभाष पासी ने भाजपा के टिकट पर सैदपुर से लड़ा था, लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था.