Ekadashi Vrat: एकदशी व्रत साल में 24 दिन रखा जाता है. माघ में पड़ने वाली एकादशी को षटतिला एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा की जाती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है. षटतिला एकादशी के व्रत की यह भी मान्यता है कि इस दिन व्रत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 24 जनवरी 2025 को शाम 7:25 बजे शुरू होगी और यह तिथि 25 जनवरी को रात 8:31 बजे समाप्त होगी.
ऐसे में षटतिला एकादशी 25 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी. ऐसे में पंचांग के अनुसार इस दिन पारण का शुभ समय 26 जनवरी 2025 को सुबह 7:12 बजे से 9:21 बजे तक है. (Ekadashi Vrat)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें