गाजियाबाद. पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले. इस दौरान होटल मैनेजर समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कई आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 युवतियों का रेस्क्यू किया है.

इसे भी पढ़ें- LOVE, LUST, SEX और धोखाः युवक ने 2 बच्चों की मां को प्यार के जाल में फांसा, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…

बता दें कि सेक्स रैकेट का धंधा कौशांबी थाना क्षेत्र के सीमांत विहार स्थित होटल आयुष में चल रहा था. पुलिस को जब इस बात की भनक लगी तो छापा मारा. जहां पुलिस ने पाया कि होटल प्रबंधक और एक महिला सेक्स रैकेट चला रहे थे. इस दौरान पुलिस ने कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में दबोचा. इस दौरान पुलिस को कई यूज्ड और अनयूज्ड कॉन्डम भी मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- ट्रोल होने के बाद हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ छोड़ने को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए वापस जाएंगी या फिर रुकेंगी?

छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस को पता चला कि युवतियों को नौकरी का झांसा देकर बुलाया जाता था. उसके बाद उन्हें जबरदस्ती इस धंधे में ढकेल दिया जाता था. पुलिस ने होटल मैनेजर सागर सिंह नेगी, सैक्स रैकेट चलाने वाली महिला निशा के साथ कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.