भुवनेश्वर : पीएम मोदी 28 जनवरी को होने वाले मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इससे पहले मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 7 महीनों में पांच बार ओडिशा आ चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सुभद्रा योजना का शुभारंभ करने के लिए ओडिशा का दौरा किया। इसके बाद प्रधानमंत्री डीजी समिट और हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओडिशा आए।
पीएम मोदी 28 जनवरी को ओडिशा आएंगे और मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव ने कल उच्चस्तरीय समीक्षा की।

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पीएम के राज्य दौरे के दौरान कोई गलती न हो। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री सुबह 8:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होंगे और 10:35 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सुबह 10:55 बजे जनता मैदान पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:55 बजे वह भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।
- माओवादियों की पांचवीं शांति वार्ता की अपील पर गृहमंत्री विजय शर्मा का तीखा जवाब- कहा, जो बस्तर के दर्द में कभी खड़े नहीं हुए, उनसे नहीं होगी कोई बातचीत, वार्ता तभी संभव जब माओवादी स्वयं सामने आएं
- मंत्री विजय शाह की कुर्सी जाना तय! CM डॉ. मोहन का बड़ा फैसला, कार्रवाई करने के दिए निर्देश
- लाडली बहनों को कल मिलेगी सौगात: सीएम डॉ मोहन जारी करेंगे 24वीं किस्त, इन दो योजनाओं की राशि भी करेंगे ट्रांसफर
- 13 साल बाद बेटे ने घर की दहलीज पर रखा कदम, परिवार ने कहा- वनवास हुआ खत्म, ये है पूरा मामला
- …तो UP में ऐसे आएगा रामराज्य! मुस्लिम युवक के साथ अभद्रता, जबरदस्ती लगवाए जय श्रीराम के नारे, फिर…