भुवनेश्वर : पीएम मोदी 28 जनवरी को होने वाले मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इससे पहले मुख्य सचिव ने तैयारियों की समीक्षा की।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 7 महीनों में पांच बार ओडिशा आ चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सुभद्रा योजना का शुभारंभ करने के लिए ओडिशा का दौरा किया। इसके बाद प्रधानमंत्री डीजी समिट और हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होने के लिए ओडिशा आए।
पीएम मोदी 28 जनवरी को ओडिशा आएंगे और मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। इसके लिए मुख्य सचिव ने कल उच्चस्तरीय समीक्षा की।

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पीएम के राज्य दौरे के दौरान कोई गलती न हो। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री सुबह 8:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होंगे और 10:35 बजे भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह सुबह 10:55 बजे जनता मैदान पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12:55 बजे वह भुवनेश्वर एयरपोर्ट से उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।
- ‘नेपाल हिंसा कांग्रेस की भूल’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, कहा- तो आज पाकिस्तान और नेपाल में होती खुशहाली
- पटना में बच्ची के साथ 15 वर्षीय नाबालिग ने किया दुष्कर्म, चॉकलेट का लालच देकर वारदात को दिया अंजाम
- बहू का ससुर पर कातिलाना हमला: रिटायर्ड ASI पर धारदार हथियार से किया अटैक, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती
- ‘स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं बर्बाद…’, अखिलेश ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कहा – इनके राज में भ्रष्टाचार और बेईमानी चरम पर
- धामी कैबिनेट की बैठक : मंत्रिमंडल ने 6 प्रस्तावों को दिखाई हरी झंडी, कुक्कुट पालकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने की ये व्यवस्था