राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चेक पोस्ट घोटाले को लेकर कहा कि- केंचुआ निकला अजगर तो अभी निकला ही नहीं है। गहराई में मिला व्यक्ति सौरभ शर्मा तो केंचुआ है अजगर तो अभी पकड़ में नहीं आया है। सरकार की तारीफ करती हूं कि इस मामले में जांच हो रही है। मैं मोहन जी से कहूंगी जांच करते जाओ, गड्डा खोद ही दिया है, केंचुआ निकाल लिया है खोदते जाओ अजगर निकल आएगा। मैंने 2004 में बोला था चेक पोस्ट को गुजरात पैटन पर लाया जाए। अकेले सिपाही के पास से करोड़ो रुपये सामने आ रहे है। चेक पोस्ट का मामला व्यापमं से बड़ा लग रहा है।
शराबबंदी में एमपी मॉडल राज्य बने
चेक पोस्ट के रेवेन्यू से पूर्ण शराबबंदी हो सकती है। शराब नीति की बात सामने आई है। जिस दुकान के सामने खुले में शराब पी रहे है उस दुकान के लाइसेंस खत्म होना चाहिए। 17 शहरों में शराब प्रतिबंध की तैयारियां सीएम मोहन यादव ने कर ली है। मेरा सपना है प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होना चाहिए, शराबबंदी में एमपी मॉडल राज्य बने।
सीएम मोहन यादव की तारीफ
केन बेतवा परियोजना को लेकर मुख्ममंत्री मोहन यादव का अभिनंदन करना चाहती हूं, ये सपना अटल जी का था। सुरेश प्रभु ने सबसे पहले मध्यप्रदेश में दौरा कर इसकी संभावाओं को टटोला था। दुनिया की पहली इंटरलिंकिंग की परियोजना होगी। योजना आठ साल में पूरी हो जाएगी। मोहन यादव की हिम्मत की दाद दूंगी। दो नदी को जोड़ तीसरी नदी का निर्माण करेगी। सीएम मोहन यादव को कुछ मामलों में गुरुतुल्य मानती हूं। बहुत सरल सहनशील, व्यक्ति है।
भारत का बंटवारा नहीं भूल सकते
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर उमा भारती बोलीं- कांग्रेस गंगा भी नहा ले तो भी कुछ नहीं हो सकता। भारत का बंटवारा नहीं भूल सकते। 84 के दंगे देश नहीं भूल सकता। कांग्रेस का अत्याचार दलित नहीं भूल सकते। एक समानता के लिए देश में एक कानून होना चाहिए। दो कानून से अलग अलग आभाष होता है।
गंगा अपवित्र नहीं होने वाली
हर्षा रिछारिया, मोनालिसा, आईआईटी बाबा से गंगा अपवित्र नहीं होने वाली। इन लोगों से मुझे आई हेव नो प्रॉब्लम। इनको आने दीजिए। इनको नहीं रोकिए। सोशल दुनिया को मैं आज भगवान मानती हूं। पहले मेरी भी बात नहीं पहुंच पाती थी। अब सोशल मीडिया से मेरी बात भी आने लगी है।
राजस्थान में चौथी पंक्ति वाला मुख्यमंत्री बन गया
बीजेपी नेताओं के मनमुटाव पर उमा भारती ने कहा कि- कोई भी मण्डल कमंडल स्थाई न समझे। पार्टी कहती है कि मण्डल कमंडल उठाओ। राजस्थान में चौथी पंक्ति वाला मुख्यमंत्री बन गया। मप्र संगठन का स्टेट है। मप्र और कर्णाटक आदर्श संगठनात्मक राज्य हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक