Rajasthan Politics: राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जोधपुर में मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। जोधपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे के आगमन पर उनका स्वागत करने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसने मारवाड़ के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है।
वसुंधरा राजे जोधपुर में भाजपा नेता और विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बेटे के शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थीं। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रविंद्र सिंह भाटी का स्वागत करते हुए देखा जाना सियासी मायनों से भरा हुआ माना जा रहा है।
भाजपा और भाटी के बीच खींचतान
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और बाड़मेर के भाजपा नेताओं, खासकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच लंबे समय से खींचतान चली आ रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में भाटी को “आवारा सांड” तक कह दिया था। भाटी पर शिव विधानसभा क्षेत्र में सोलर और विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में अड़ंगा डालने के आरोप हैं। इन विवादों के बावजूद वसुंधरा राजे से उनकी मुलाकात राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे सकती है।
वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं भाटी
रविंद्र सिंह भाटी, जो जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से निर्दलीय छात्र संघ का चुनाव जीत चुके हैं, वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। अतीत में, उन्होंने बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था, जिसे लेकर यह चर्चा थी कि उन्हें वसुंधरा राजे का पर्दे के पीछे समर्थन प्राप्त था।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से टिकट न मिलने पर भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। कहा जाता है कि उन्होंने राजे की मौन सहमति से यह कदम उठाया था। अब शिव क्षेत्र में किसानों के भूमि मुआवजे और अन्य मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भाटी की राजे से मुलाकात ने राजनीतिक समीकरणों को और जटिल बना दिया है।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना