Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूरी सरकार को ‘नॉन-परफॉर्मिंग एसेट’ (एनपीए) करार दिया और कहा कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण राज्यपाल को मंत्रियों का काम करना पड़ रहा है।

डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “यह सिर्फ मंत्री ही नहीं, पूरी सरकार एनपीए है। पहले सुना था कि राजस्थान में भाजपा सरकार के कई मंत्री नॉन-परफॉर्मिंग हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पूरी सरकार ही एनपीए बन गई है।”
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामी के चलते राज्यपाल को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, “राज्यपाल को अधिकारियों को निर्देश देना पड़ रहा है, जो मंत्रियों के कार्यों की विफलता को दर्शाता है। इसका मतलब है कि प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य की योजनाओं की निगरानी और धरातल पर उनके क्रियान्वयन में पूरी तरह से असफल हो गए हैं।”
राजभवन की ओर से X पर जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर प्रवास के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
पढ़ें ये खबरें
- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां 4 लाख रुपये महीना गुजारा भत्ता से संतुष्ट नहीं, सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं
- कांट्रेक्टर के बेटे की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 2025: जानिए व्रत की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- एनकाउंटर में माहिर, नाम से कांपते अपराधी! झारखंड को मिली पहली महिला DGP ; जानें कौन है 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा जिन्हें हेमंत सरकार ने सौंपी राज्य की कमान
- ओडिशा SI परीक्षा घोटाला: मास्टरमाइंड शंकर प्रुस्ती का होगा लाई डिटेक्शन टेस्ट
