Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूरी सरकार को ‘नॉन-परफॉर्मिंग एसेट’ (एनपीए) करार दिया और कहा कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण राज्यपाल को मंत्रियों का काम करना पड़ रहा है।

डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “यह सिर्फ मंत्री ही नहीं, पूरी सरकार एनपीए है। पहले सुना था कि राजस्थान में भाजपा सरकार के कई मंत्री नॉन-परफॉर्मिंग हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पूरी सरकार ही एनपीए बन गई है।”
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामी के चलते राज्यपाल को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, “राज्यपाल को अधिकारियों को निर्देश देना पड़ रहा है, जो मंत्रियों के कार्यों की विफलता को दर्शाता है। इसका मतलब है कि प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य की योजनाओं की निगरानी और धरातल पर उनके क्रियान्वयन में पूरी तरह से असफल हो गए हैं।”
राजभवन की ओर से X पर जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर प्रवास के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Voter List Controversy: CEC ज्ञानेश कुमार के बयान पर पर JDU की प्रतिक्रिया, कहा- जिसमें भी पात्रता है वह छूटे नहीं
- पारिवारिक विवाद : पुलिसवाले ने अपनी ही पत्नी और बच्चे पर की चार राउंड फायरिंग, दोनों की स्थिति गंभीर
- टॉपर्स के खाते में आए 25 हजार: CM डॉ. मोहन ने कहा- आगे से पैसे नहीं लैपटॉप दें, छात्रों से राजनीति में आने की अपील
- Sonakshi Sinha ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया Zaheer Iqbal के साथ चैट का स्क्रीनशॉट, लिखा- इसी कारण सबको लगता है कि मैं प्रेग्नेंट …
- आज होगा ‘भविष्य’ का फैसला! स्कूलों के विलय पर इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा निर्णय, 2 याचिका के जरिए सरकार के आदेश को दी है चुनौती