Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूरी सरकार को ‘नॉन-परफॉर्मिंग एसेट’ (एनपीए) करार दिया और कहा कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण राज्यपाल को मंत्रियों का काम करना पड़ रहा है।

डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “यह सिर्फ मंत्री ही नहीं, पूरी सरकार एनपीए है। पहले सुना था कि राजस्थान में भाजपा सरकार के कई मंत्री नॉन-परफॉर्मिंग हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पूरी सरकार ही एनपीए बन गई है।”
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामी के चलते राज्यपाल को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, “राज्यपाल को अधिकारियों को निर्देश देना पड़ रहा है, जो मंत्रियों के कार्यों की विफलता को दर्शाता है। इसका मतलब है कि प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य की योजनाओं की निगरानी और धरातल पर उनके क्रियान्वयन में पूरी तरह से असफल हो गए हैं।”
राजभवन की ओर से X पर जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर प्रवास के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
पढ़ें ये खबरें
- MP में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती: अगले साल से भर्तियां करेगा “पुलिस भर्ती बोर्ड” हर वर्ष भरे जाएंगे 7500 रिक्त पद
- यूपी के बैंकों में 7200 करोड़ रुपए लावारिस: रकम RBI के पास ट्रांसफर, दावेदार न मिलने पर निष्क्रिय
- चप्पल ने खोला हत्या का राज: 700 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगालने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार, मौज की खातिर ऐसे दिया था मर्डर की वारदात को अंजाम
- CSVTU में लंबा इंतजार खत्म : 10 महीने बाद स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को मिला नियमित कुलपति, डॉ. अरुण अरोड़ा ने संभाला पदभार
- ‘बुरी तरह फंस गया चुनाव आयोग’, कन्हैया कुमार का बड़ा दावा, कहा- BJP के बड़बोले नेताओं ने खोल दी पोल