Rajasthan News: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूरी सरकार को ‘नॉन-परफॉर्मिंग एसेट’ (एनपीए) करार दिया और कहा कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण राज्यपाल को मंत्रियों का काम करना पड़ रहा है।
डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, “यह सिर्फ मंत्री ही नहीं, पूरी सरकार एनपीए है। पहले सुना था कि राजस्थान में भाजपा सरकार के कई मंत्री नॉन-परफॉर्मिंग हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पूरी सरकार ही एनपीए बन गई है।”
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नाकामी के चलते राज्यपाल को जिलों में जाकर योजनाओं की समीक्षा करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, “राज्यपाल को अधिकारियों को निर्देश देना पड़ रहा है, जो मंत्रियों के कार्यों की विफलता को दर्शाता है। इसका मतलब है कि प्रभारी मंत्री और विभागीय मंत्री राज्य की योजनाओं की निगरानी और धरातल पर उनके क्रियान्वयन में पूरी तरह से असफल हो गए हैं।”
राजभवन की ओर से X पर जारी बयान में कहा गया कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने सीकर प्रवास के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनकल्याणकारी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
पढ़ें ये खबरें
- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा ऐलान, कहा – धर्मांतरण रोकने छत्तीसगढ़ में करेंगे पदयात्रा, देशभर में बनाएंगे हनुमान चालीसा मंडल
- US-Russia Relation: डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का बेसब्री से इंतजार कर रहे राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफर पर रूस का आया बयान, क्या खत्म होगी रूस-यूक्रेन जंग?
- ‘प्रगति यात्रा’ के चौथे चरण का शेड्यूल जारी, इन जिलों का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, भागलपुर से होगी शुरुआत…
- पैसे और जेवरात ले लो, लेकिन वोट… केजरीवाल का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- पुलिस के संरक्षण में गालीगलौज पार्टी के नेता बांट रहे पैसा
- फर्जी एडवाइजरी कंपनी में क्राइम ब्रांच ने मारा छापा: मुनाफे का लालच देकर करते थे ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार, 800 लोगों को बना चुके थे शिकार