Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को तीन नए न्यायाधीश मिलने से न्यायिक व्यवस्था को नई ऊर्जा मिली है। सुप्रीम कोर्ट की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने न्यायिक अधिकारी कोटे से तीन नामों को मंजूरी दी, जिनके नियुक्ति वारंट जारी कर दिए गए हैं।

नियुक्त न्यायाधीशों में चंद्रशेखर शर्मा, प्रमिल कुमार माथुर और चंद्र प्रकाश श्रीमाली शामिल हैं। जल्द ही इन तीनों को राजस्थान हाईकोर्ट में शपथ दिलाई जाएगी।
तीनों न्यायाधीशों का वर्तमान कार्यक्षेत्र
- प्रमिल कुमार माथुर: वर्तमान में राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल हैं।
- चंद्र प्रकाश श्रीमाली: जयपुर महानगर द्वितीय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं।
- चंद्रशेखर शर्मा: जोधपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) के पद पर कार्यरत हैं।
इन नियुक्तियों के बाद राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। हालांकि, हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल 50 स्वीकृत पद हैं, जिन पर आज तक पूर्ण नियुक्ति नहीं हो पाई है।
आने वाले समय में रिक्त पद और बढ़ेंगे
हाईकोर्ट में वकील कोटे से कई नाम जज नियुक्ति के लिए कॉलेजियम द्वारा भेजे गए हैं, लेकिन उनकी स्वीकृति अभी लंबित है। इसके अलावा, इस साल 5 अन्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
- जस्टिस पंकज भंडारी हाल ही में रिटायर हुए।
- शुक्रवार को जस्टिस मदन गोपाल व्यास रिटायर होंगे।
- मई में जस्टिस बीरेंद्र कुमार, सितंबर में जस्टिस नरेंद्र सिंह, और नवंबर में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग सेवानिवृत्त होंगे।
पढ़ें ये खबरें
- SIP से करोड़पति बनने की सोच रहे हैं? इन गलतियों से अभी बचें वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
- CG News : मिशन हास्पिटल कैंपस में लंबे रह रहे 17 परिवारों को हाईकोर्ट से राहत, खाली करने के लिए मिली 30 दिन की मोहलत
- CG NEWS: अब फिर लौटेगी तीरथगढ़ मोटल की रौनक, निजी संस्था को दिया गया 30 सालों की लीज पर
- Jalebi Rocks की शानदार सफलता खुश हैं Manav Gohil, कहा- रीजनल सिनेमा करने के लिए तैयार हूं …
- बीमारों का खाना नहीं है खिचड़ी, इन स्वादिष्ट वैरायटीज को खाकर चाटते रह जाएंगे उंगलियां