योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मुरैना की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बुधवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने कांग्रेस नेता व तेल व्यापारी पर फायरिंग और पथराव कर दहशत फैला दी। वहीं तेल व्यापारी के बेटे ने विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। लोगों ने बदमाशों को घेरा तो वह कार को छोड़कर भाग गए। कार से पुलिस ने एक कट्टा जब्त किया है।
12 चक्के ट्रक को लगी कबाड़ी की नजरः दिन दहाड़े पार्ट्स को खोलकर करवा दिया गायब, मामला दर्ज
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात करीब 10:45 बजे हरीसिंह सिकरवार की कोठी के पास सड़क पर दो कारों में आधा दर्जन से ज्यादा युवक नशे की हालत में घूम रहे थे। सड़क पर कारों को कभी बैक गियर में तो कभी आगे स्पीड में दौड़ा रहे थे। कांग्रेस नेता और तेल कारोबारी अशोक सिंह भदोरिया ने उक्त युवकों को ऐसा करने से रोका और कहा कि यह सभ्य लोगों का इलाका है।
इस बात पर कार में सवार तीन से चार बदमाशों ने कट्टे निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और पथराव भी किया फायरिंग की आवाज से लोग इकट्ठा हो गए। कांग्रेस नेता अशोक सिंह के बेटे राहुल भदोरिया ने रोकना चाहा, तो बदमाशों ने राहुल पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। राहुल ने सतर्कता दिखाते हुए कार की चाबी खींच ली। इतनी देर में लोग इकट्ठा हो गए, जिन्हें देख बदमाश कार को छोड़कर भाग गए।
भागने के दौरान एक बदमाश का कट्टा गाड़ी में ही रह गया। पुलिस ने कार क्रमांक एमपी 07 सीएच 7740 को जब्त कर लिया। बदमाशों की पहचान में पुलिस जुटी है। और फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने तीन ज्ञात और लगभग आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक