अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थानान्तर्गत भेलकी कला गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां देवर के इश्क में पागल पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर पति की बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।    

READ MORE: कोचिंग टीचर बना दरिंदा: ट्यूशन आने वाले छात्रों के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य, महीनों से करता आ रहा था गंदा काम, ऐसे खुला राज  

जानकारी के मुताबिक बीती रात मृतक व चचेरे भाई ने साथ बैठकर पहले शराब पी। उसके बाद पत्नी की बात को लेकर मृतक और आरोपी देवर के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इसके बाद देवर भाभी ने मिलकर पति की लाठी-डंडे से तब तक पिटाई करते रहे, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला अपने आशिक के साथ फरार हो गई। मृतक की दो बच्चियां भी है। लेकिन इश्क में दीवानी महिला को उनका जरा भी ख्याल नहीं आया।  

READ MORE: बदमाशों के हौसले बुलंद: कांग्रेस नेता व तेल कारोबारी पर की फायरिंग, विरोध करने पर युवक पर कार चढ़ाने का किया प्रयास

मृतक दिलीप कोल के बड़े भाई रतन कोल ने बताया कि उनकी भाभी नीतू कोल ने रात में बच्चों को खाना खिलाने के बाद छत के रास्ते अपने प्रेमी राजेश कोल के घर जाकर उससे मिली। इसी दौरान पति दिलीप वहां पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। नाराज दिलीप ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी, लेकिन इसी बीच पत्नी नीतू और उसके प्रेमी राजेश जो रिश्ते में चचेरा देवर लगता है।दोनों ने मिलकर दिलीप पर डंडों से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है, वहीं आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m