पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की आपत्ति के बाद दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा हटा दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार दौरान भी पंजाब पुलिस केजरीवाल को सुरक्षा दे रही थी। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि ‘इलेक्शन कमीशन और दिल्ली पुलिस की आपत्ति के बाद अरविंद केजरीवाल के लिए दी गई पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटा दी गई है।’ उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल को सिक्योरिटी थ्रेट्स हैं, जिसको लेकर हमें चिंता है। दिल्ली पुलिस से हम बात कर रहे हैं।’
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक तनातनी काफी बढ़ गई है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पंजाब सुरक्षा हटा दी है। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दे रखी है। दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर कहा है कि अगर कोई वीआईपी दिल्ली आता है और उसे पंजाब पुलिस की सुरक्षा है तो इसकी लोकल पुलिस को सूचना देनी होगी। केजरीवाल की पंजाब पुलिस की ओर से मिली सुरक्षा हटाने पर दिल्ली की राजनीति बहुत ज्यादा गरमा गई है।
‘हमने दे रखी Z+ सुरक्षा’
विशेष पुलिस आयुक्त स्तर के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पहले ही अरविंद केजरीवाल को जेड प्लस सुरक्षा दे रखी है। ऐसे में पंजाब पुलिस के जवानों की जरूरत नहीं है। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस की ओर से केजरीवाल को दी गई सुरक्षा को हटा दिया है। इसको लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह पत्र लिखकर कहा पंजाब पुलिस को सूचना दी गई कि अगर पंजाब से कोई वीआईपी या ऐसा शख्स जिसे सुरक्षा मिली हुई है तो पंजाब पुलिस इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को देगी। इससे दिल्ली पुलिस उस वीआईपी को मिली धमकी व उनके पद को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम कर सके।
क्या है कानून
कानूनी प्रावधान है कि एक राज्य का वीआईपी दूसरे राज्य में जाता है तो इसकी सूचना दूसरे राज्य को देनी होती है। ताकि जिस राज्य में वीआईपी जा रहा तो उसकी राज्य की पुलिस सुरक्षा को टेकओवर कर सके। फिर वीआईपी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी उस राज्य की होती है।
केजरीवाल को मिल चुकी है धमकी
पिछले दिनों आईबी ने दिल्ली पुलिस को इनपुट दिया था कि केजरीवाल की जान को खतरा है और उन पर हमला हो सकता है। खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि खालिस्तानी तत्व उन पर हमला कर सकते हैं। पिछले दिनाें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया था।
- सालों तक नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करता रहा सौतेला पिता, कोर्ट ने सुनाई तिहरे आजीवन कारावास की सजा, कहा- पवित्र रिश्ते को कलंकित किया, ऐसे मामलों में कोई दया नहीं
- पंजाब में 500 नई बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी
- CG Suicide : कीटनाशक पीने से युवती की बिगड़ी हालत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
- MP TOP NEWS TODAY: कैबिनेट बैठक में शराबबंदी को मंजूरी, महेश्वर में सीएम डॉ. मोहन ने लिए कई बड़े निर्णय, सिविल जज भर्ती परीक्षा पर HC की रोक, ई-समन लागू करने वाला पहला राज्य बना MP, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- प्रैक्टिकल पेपर नाम पर 1,400 की वसूली, छात्रों से रिश्वत ले रही प्रिंसिपल का VIDEO VIRAL