Hindustan Petroleum Profit: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 3 हजार 023 करोड़ रुपए का मुनाफा (समेकित शुद्ध मुनाफा) कमाया है. सालाना आधार पर इसमें 471 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

यानी पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले इसमें करीब 6 गुना बढ़ोतरी हुई है. एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कंपनी को 529 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 1 लाख 18 हजार 410 करोड़ रुपए का समेकित राजस्व अर्जित किया है. पिछले साल के मुकाबले इसमें 0.35 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी हुई है.

अक्टूबर-दिसंबर 2024 में कंपनी ने 1 लाख 17 हजार 986 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से प्राप्त राशि को राजस्व कहा जाता है.

समेकित लाभ का मतलब पूरे समूह का प्रदर्शन है (Hindustan Petroleum Profit)

कंपनी के नतीजे दो हिस्सों में आते हैं- स्टैंडअलोन और समेकित. स्टैंडअलोन में केवल एक इकाई का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है. जबकि समेकित या समेकित वित्तीय रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है.

हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर एक साल में 23 प्रतिशत बढ़ा

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 10.44 प्रतिशत की गिरावट आई. इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक इसमें 12.34 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पिछले 6 महीने में इसमें 4.31 प्रतिशत और एक साल में 23.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.