Delhi BJP Sankalp Patra Part-3: दिल्ली विधानसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी करेगी। इससे पहले संकल्प पत्र का पहला और दूसरा भाग जारी किया गया है। जिसमें बीजेपी ने सत्ता में काबिज होने पर जनता से कई बड़े वादे किए है। वहीं तीसरे पार्ट में भी बड़ी घोषणाएं कर सकती है। आइए जानते है भाजपा अपने संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट में क्या क्या ऐलान कर सकती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने संकल्प पत्र के दो भाग जारी कर दिए हैं। अब तीसरा भाग जारी करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र के तीसरे पार्ट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। दिल्लीवासियों के लिए 300 यूनिट तक बिजली और 20 हजार लीटर पानी फ्री देने का ऐलान कर सकती है।

ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra Part 2: KG से PG तक फ्री शिक्षा, एस्पिरेंट्स को 15 हजार, दलित छात्रों के लिए स्टाइपेंड योजना, दिल्ली में BJP ने खोला वादों का पिटारा, जानें और क्या-क्या मिलेगा

संकल्प पत्र के पहले भाग में किए ये वादे

इससे पहले भाजपा ने संकल्प पत्र का दो भाग जारी किया था। सकंल्प पत्र के पहले पार्ट में कई बड़े वादे किए गए। दिल्ली में सरकार बनने के बाद बीजेपी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी। वहीं गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये भी देने का वादा किया है। होली-दिवाली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही अटल कैंटीन योजना शुरू करने का भी वादा किया गया है। जहां पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा।

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी करते हुए यह भी वादा किया कि दिल्ली में जनकल्याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी।
  • भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है।
  • गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का ऐलान किया है।
  • गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट भी दिया जाएगा।
  • गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने की बात कही है।
  • होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है।
  • अटल कैंटीन योजना शुरू करने का वादा किया गया है। जहां 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने का वादा किया है।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3000 रुपये तक की पेंशन का वादा भी है।

संकल्प पत्र के दूसरे भाग में क्या क्या ?

वहीं संकल्प पत्र के दूसरे भाग में केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा (Free Education From KG to PG), दलित छात्रों के लिए स्टाइपेंड योजना (Dalit Student Stipend Scheme), अनुसूचित जाति के लिए कल्याण बोर्ड (Scheduled Caste Welfare Board) का गठन, दिल्ली के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपये की सहायता, परीक्षा केंद्र की यात्रा की लागत और शुल्क की प्रतिपूर्ति दो अटेंप्ट तक देने का वादा किया है।

ये भी पढ़ें: संकल्प से ‘सिद्धि’: महिलाओं को 2500, होली-दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त, 5 रुपये में भरपेट भोजन… दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानें घोषणा पत्र में किसके लिए क्या-क्या ऐलान

इसके अलावा डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के नाम पर योजना शुरू कर एक हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड, ऑटो-टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन, 10 लाख तक का जीवन बीमा, पांच लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर देने का ऐलान किया है।। ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर स्कॉलरशिप, इंश्योरेंस कराने पर उसमें भी रियायत देने की बात कही है। घरों में काम करने वालों को मान्यता देने, इनके लिए कल्याण बोर्ड बनाने और 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा, छह महीने पेड मैटरनिटी लीव देने का ऐलान किया है।