कोलकाता (Kolkata ) में महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले (Kolkata RG Kar Doctor Case) में बड़ी अपडेट सामने आई है. बंगाल सरकार (Bengal Government) ने दोषी संजय रॉय की उम्रकैद की सजा को फांसी में बदलने का अनुरोध किया था. अब CBI ने भी इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. राज्य सरकार ने CBI की याचिका को टैग किया है. सोमवार को मामले की सुनवाई होगी.
रॉय को पिछले साल कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले में कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. फैसले से नाराज ममता बनर्जी सरकार ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इससे पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को हाई कोर्ट में पश्चिम बंगाल सरकार की अपील का विरोध किया था.
बंद कमरे में अजित पवार ने शरद पवार की आधे घंटे की मुलाकात, इस सीक्रेट मुलाकात के क्या है मायने?
CBI ने कोर्ट में क्या कहा?
CBI ने कलकत्ता हाई कोर्ट को बताया “केवल अभियोजन एजेंसी ही सजा को चुनौती दे सकती है. मामले की जांच सीबीआई कर रही है, इसलिए राज्य इस मामले में अपील दायर नहीं कर सकता,”सीबीआई ने जस्टिस देबांग्शु बसाक और जस्टिस शब्बर रशीदी की बेंच में सुनवाई के दौरान कहा कि मामले में केवल अभियोजन पक्ष को ही सजा को चुनौती देने का अधिकार है.
जांच एजेंसी ने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले में अपील करने का अधिकार नहीं था क्योंकि मामले की जांच उन्होंने की थी. राज्य के अधिवक्ता ने कहा कि पहला एफआईआर राज्य पुलिस ने दर्ज किया था और फिर मामला सीबीआई को भेजा गया था. उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्य के अधिकार क्षेत्र में हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक