इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक खेत में बनी झोपड़ी में अचानक आग लगने से दो मासूम भाई जिंदा जल गए। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत हो गई है। घटना बृजपुर थाना क्षेत्र के इटवा खास इलाके की है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

 खेत की रखवाली कर रहा था आदिवासी परिवार 

जानकारी के मुताबिक देशु आदिवासी जो अमानगंज के निवासी है। वह बृजपुर थाना अंतर्गत इंटवाखास में खेत की रखवाली करने के लिए खेत में घास की झोपड़ी बना कर अपनी पत्नी एवं बच्चों सहित रह रहा था। आज सुबह 2 भाई अंकित आदिवासी उम्र-2 वर्ष एवं संदीप आदिवासी उम्र-3 वर्ष जो घास की बनी झोपड़ी में अकेले थे। तभी झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों मासूम भाई आग की चपेट में आ गए। जिंदा जलने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

बच्चों को खोने से सदमे में माता-पिता 

इधर जब बच्चों के परिजन लकड़ी लेकर वापस झोपड़ी पहुंचे तो सामने का नजारा देख सदमे में चले गए। क्योंकि उनके दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए थे। वहीं आस-पास के लोगों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक झोपड़ी एवं दोनों बच्चे जलकर खाक हो चुके थे। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m