चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की ओर से बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद उनके गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। अब वह फरीदकोट में तिरंगा नहीं फहराएंगे।

इसकी जगह मोहाली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम होगा। पंजाब सरकार की ओर से लिए गए फैसले की पुष्टि फरीदकोट के डीसी विनीत कुमार ने की।

हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया कि फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। फरीदकोट में अब कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल तिरंगा फहराएंगे।