Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने जोधपुर दौरे के दौरान अधिकारियों और पार्षदों पर नाराज नजर आईं। विजया राजे सिंधिया की मूर्ति की देखरेख में लापरवाही देखकर उन्होंने नगर निगम को कड़ी नसीहत दी। उनकी सख्ती का असर यह हुआ कि 10 मिनट के भीतर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी।

मूर्ति स्थल की बदहाली पर जताई नाराजगी
वसुंधरा राजे ने विजया राजे सिंधिया की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देखा कि पेड़ों की अधिक बढ़त के कारण मूर्ति ढकी हुई थी और सफाई का अभाव था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “जब विजया राजे सिंधिया ने देश के लिए इतना योगदान दिया है, तो क्या महिलाओं के साथ ऐसा ही होना चाहिए?”
फटकार के बाद प्रशासन हरकत में
उन्होंने अधिकारियों और क्षेत्रीय पार्षदों से कहा कि मूर्ति स्थापित करने के बाद उसकी नियमित देखरेख की जानी चाहिए। अन्य स्मारकों की तरह इस स्थल पर भी सफाई और रखरखाव होना चाहिए। राजे के सख्त लहजे के बाद नगर निगम की टीम तुरंत मूर्ति स्थल पहुंची। 10 मिनट के भीतर पेड़ों की कटाई-छंटाई और सफाई का काम शुरू कर दिया गया। निगम अधिकारियों ने मूर्ति स्थल को व्यवस्थित करने का काम प्राथमिकता से पूरा किया।
वसुंधरा राजे ने विजया राजे सिंधिया के योगदान को याद करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने मूर्ति स्थल की देखरेख और अन्य स्मारकों पर ध्यान देने की सलाह देकर महिलाओं के योगदान की सराहना करने की बात कही।
पढ़ें ये खबरें
- Ranchi News: सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में नर्सिंग छात्रा का नहाते हुए बना लिया अश्लील वीडियो, पुलिस के पास खुद चलकर आया आरोपी
- पंजाब बनेगा देश का सेमीकंडक्टर हब, मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा ऐलान
- कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने जेल में पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य से की मुलाकात, कहा- चाहे कुछ भी कर लें…हमारा कांग्रेस परिवार एक कदम पीछे नहीं हटेगा
- Kargil Vijay Diwas पर Celina Jaitly ने पिता को किया याद, कहा- जंग के दौरान हुआ था दुख …
- Kargil Vijay Diwas: सीएम योगी ने कारगिल विजय दिवस की दी बधाई, मां भारती के अमर वीर शहीदों को किया नमन