देव चौहान, भोजपुर(मंडीदीप)। मध्य प्रदेश की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के सतलापुर इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कल्लू दा ढाबा पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान ढाबे से 16 पेटी देशी और विदेशी अवैध शराब बरामद की गई। इसके साथ ही VIP रुम में नोट गिनने की मशीन भी मिली।

रात की दो घटनाएं CCTV कैमरे में कैदः क्षेत्र में शेर की दस्तक और चोरी की वारदात से ग्रामीणों की उड़ी नींद

मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कल्लू दा ढाबा पर छापामार कार्रवाई करते हुए 16 पेटी देशी और विदेशी अवैध शराब जब्त की। इसके साथ ही इस कबाड़नुमा होटल में एक लग्जरी रूम भी मिला, जिसके अंदर जाकर देखा तो उसमें एसी और टीवी जैसी सुविधाएं मौजूद थीं। यह बड़ा सवाल खड़ा करता है कि होटल की आड़ में आखिर कौन-सा अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था। आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

बिजली बिल वसूली करने गई टीम पर हमलाः आरोपी किस्मत खान पर 62,504 का बिल बकाया, JE की शिकायत पर मामला दर्ज, Video वायरल

बतादें कि, यहां एक ही नहीं बल्कि कई होटल और ढाबों पर अवैध गतिविधियां। सतलापुर, मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, सुल्तानपुर, बाड़ी, बरखेड़ा सहित ग्रामीण इलाकों में जमकर शराबख़ोरी हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदारों की आंखों पर लापरवाही की पट्टी चढ़ी है। सूत्रों की मानें तो पूरे भोजपुर विधानसभा में हाइवे से लगे होटलों में बेखौफ अवैध शराब बेची जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब माफिया अपनी गाड़ियों से अवैध शराब की सप्लाई करते हैं। हाल ये हैं कि गांव-गांव शराब परोसी जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m