
देव चौहान, भोजपुर(मंडीदीप)। मध्य प्रदेश की भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के सतलापुर इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कल्लू दा ढाबा पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान ढाबे से 16 पेटी देशी और विदेशी अवैध शराब बरामद की गई। इसके साथ ही VIP रुम में नोट गिनने की मशीन भी मिली।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कल्लू दा ढाबा पर छापामार कार्रवाई करते हुए 16 पेटी देशी और विदेशी अवैध शराब जब्त की। इसके साथ ही इस कबाड़नुमा होटल में एक लग्जरी रूम भी मिला, जिसके अंदर जाकर देखा तो उसमें एसी और टीवी जैसी सुविधाएं मौजूद थीं। यह बड़ा सवाल खड़ा करता है कि होटल की आड़ में आखिर कौन-सा अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा था। आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
बतादें कि, यहां एक ही नहीं बल्कि कई होटल और ढाबों पर अवैध गतिविधियां। सतलापुर, मण्डीदीप, औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, सुल्तानपुर, बाड़ी, बरखेड़ा सहित ग्रामीण इलाकों में जमकर शराबख़ोरी हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदारों की आंखों पर लापरवाही की पट्टी चढ़ी है। सूत्रों की मानें तो पूरे भोजपुर विधानसभा में हाइवे से लगे होटलों में बेखौफ अवैध शराब बेची जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब माफिया अपनी गाड़ियों से अवैध शराब की सप्लाई करते हैं। हाल ये हैं कि गांव-गांव शराब परोसी जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक