Kota News: कोटा रेलवे कॉलोनी पुलिस ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के मास्टरमाइंड मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह सहित पांच आरोपियों किशन सिंह, नरेश सोनी, शैतान सिंह और देवी सिंह को जेल से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी निवेशकों को अच्छे रिटर्न सहित सोना और चांदी के सिक्के का प्रलोभन देकर निवेश करवाते थे.

एसपी डॉ. अमृता दुहत ने बताया कि 3 नवंबर 2022 को भूरी बाई ने इनके खिलाफ रिपोर्ट दी थी. उसका कहना था कि हंसराज और गोविंद बैरवा ने सोसायटी में निवेश पर अच्छा मुनाफा दिलाने का वादा किया था. इस पर उसने 8 मार्च 2016 को 1 लाख रुपए की एफडी करवाई थी.
गोविंद बैरवा ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, कोटड़ी चौराहा का सर्टिफिकेट दिया. पॉलिसी पूरी होने पर पैसा मांगा तो आरोपियों ने कहा कि सोसायटी भाग गई. जांच के बाद डायरेक्टर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये जोधपुर, बाड़मेर और जालोर के हैं. इनके खिलाफ अन्य थानों में भी केस दर्ज हैं.
पढ़ें ये खबरें
- मोतिहारी: आदापुर पुलिस ने दिल्ली से बरामद की चार अपहृत लड़कियां, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
- Video : SBI बैंक में दिनदहाड़े महिला के पर्स से 40,000 पार, CCTV में कैद हुई वारदात, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
- मानहानि मामला: मेधा पाटकर को दिल्ली HC से झटका, साकेत कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप से इनकार
- दिव्यांगजनों के हित में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला, पेंशन स्कीम को लेकर उठाया ये अहम कदम…
- ‘जन्माष्टमी पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम’, CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए एमपी के 10 शहरों को इंदौर की तर्ज पर किया जाएगा विकसित