Kota News: कोटा रेलवे कॉलोनी पुलिस ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले के मास्टरमाइंड मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम सिंह सहित पांच आरोपियों किशन सिंह, नरेश सोनी, शैतान सिंह और देवी सिंह को जेल से गिरफ्तार किया है. ये आरोपी निवेशकों को अच्छे रिटर्न सहित सोना और चांदी के सिक्के का प्रलोभन देकर निवेश करवाते थे.

एसपी डॉ. अमृता दुहत ने बताया कि 3 नवंबर 2022 को भूरी बाई ने इनके खिलाफ रिपोर्ट दी थी. उसका कहना था कि हंसराज और गोविंद बैरवा ने सोसायटी में निवेश पर अच्छा मुनाफा दिलाने का वादा किया था. इस पर उसने 8 मार्च 2016 को 1 लाख रुपए की एफडी करवाई थी.
गोविंद बैरवा ने संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, कोटड़ी चौराहा का सर्टिफिकेट दिया. पॉलिसी पूरी होने पर पैसा मांगा तो आरोपियों ने कहा कि सोसायटी भाग गई. जांच के बाद डायरेक्टर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. ये जोधपुर, बाड़मेर और जालोर के हैं. इनके खिलाफ अन्य थानों में भी केस दर्ज हैं.
पढ़ें ये खबरें
- कांट्रेक्टर के बेटे की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस ने 7 लोगों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी
- गणाधिप संकष्टी चतुर्थी 2025: जानिए व्रत की तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- एनकाउंटर में माहिर, नाम से कांपते अपराधी! झारखंड को मिली पहली महिला DGP ; जानें कौन है 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्रा जिन्हें हेमंत सरकार ने सौंपी राज्य की कमान
- ओडिशा SI परीक्षा घोटाला: मास्टरमाइंड शंकर प्रुस्ती का होगा लाई डिटेक्शन टेस्ट
- सदन के पटल पर झूठ बोलकर महापाप करने वालों को राज्य माफ नहीं करेगा, पूर्व सीएम ने धामी सरकार को लेकर क्यों कही ये बात?

