Garhwa Murder Case: झारखंड (Jharkhand) के गढ़वा से महिला की हत्या (woman murdered in garhwa) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां डांस ग्रुप (Dance Group) में काम करने वाली पत्नी का पराये मर्द के साथ संबंध बन गया। इसकी जानकारी जैसे ही पति को लगी तो उसे जंगल में घूमाने के बहाने ले गया। वहां दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो गला दबाया। इससे भी मन नहीं भरा तो भारी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी पति समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने युवती से किया रेप, कहा- सलमान खान मेरा अच्छा दोस्त, तुझे स्टार बना दूंगा, एफआईआर दर्ज

गढ़वा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पति राजीव रंजन ने झारखंड के खरौंधी थाना क्षेत्र की रहने वाली अनूपा कुमारी से आठ महीने पहले प्रेम विवाह किया था। राजीव अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहता था। वहीं पत्नी अनूपा एक डांस ग्रुप में काम करती थी।

टॉपलेस फोटोशूट, अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और ड्रग माफिया से शादी… महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी का विवादों से रहा है गहरा नाता

डांस ग्रुप में काम करने के दौरान जिस्म की दहकती आग में महिला का पराये मर्द के साथ संबंध (सेक्स) बन गया। इसकी जानकारी जब आरोपी को हुई तो पहले उसे विश्वास नहीं हुआ। जब उसे किसी ने मोबाइल पर उसकी पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भेजा तो उसे देख कर उसने पत्नी की बेवफाई के लिए उसे सजा देने का मन बना लिया।

VIDEO: भाभी का सुहाग उजड़ गया और बहनें भाई की अर्थी के सामने इंस्टाग्राम में रील बनाने में व्यस्त, लोग बोले- बेशर्मी की हदें पार, कहां जा रही इंसानियत?

सोनभद्र जिले के जंगल में ले जाकर की हत्या
हत्या की घटना को अंजाम देने के लिए उसने दो दोस्त दीपक कुमार और पीयूष शर्मा को भी राजी किया। प्लान के मुताबिक राजीव ने पत्नी अनूपा को बाइक पर बैठाकर झारखंड से सटे यूपी के राज्य सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के जंगलों में ले आया। यहां उसने दोनों दोस्तों को भी वहां बुला लिया। तीनों ने पहले तो अनूपा का गला दबाया। इससे भी मन नहीं भरा तो भारी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी।

प्राइवेट पार्ट में मिले सर्जरी ब्लेड-पत्थर के टुकड़े… मुंबई में 20 साल की युवती से रेप, ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार

सैंडिल पर लगे टैग से हुआ खुलासा
घटना पर एएसपी कालू सिंह ने बताया कि पिता ने तहरीर में दहेज हत्या का आरोप लगाया था। हालांकि जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला की मामला कुछ और है। मृतका का शव बीते 18 जनवरी को कोन थाना क्षेत्र के जंगलों में लावारिश हालत में मिला था। घटनास्थल से मिले एक सैंडिल पर लगे टैग ने पुलिस को घटना का पर्दाफाश करने में बड़ी भूमिका निभाई। विशेष प्रकार के टैग से बनी सैंडिल सिर्फ झारखंड में ही बनती और बेची जाती है। तफ्तीश आगे बढ़ी तो पता चला कि मृतका अनूपा कुमारी है और झारखंड के खरौंधी की रहने वाली है। जिला अस्पताल में उसके शव की शिनाख्त पिता निहोरा राम ने की और राजीव रंजन पर आरोप लगाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त पत्थर, मोबाइल और मृतका की सैंडिल को बरामद कर लिया है।

‘जन्नत’ की सैर अब वंदे भारत एक्सप्रेस से… दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से गुजरी Kashmir 1st Vande Bharat Express, वीडियो देखकर आपका दिल भारतीय होने पर करेगा ‘गर्व’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m