CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लिया. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड दस्तों से सलामी ली. इस मौके पर स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
मुख्यमंत्री ने प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “संविधान ने हमें जो अधिकार दिए हैं, उनका उपयोग देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है.”
CM Bhagwant Mann- रोड सेफ्टी फोर्स (SSF) कर रही बेहतरीन काम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि रोड सेफ्टी फोर्स (Road Safety Force) ने उल्लेखनीय काम किया है. इसके जरिए 258 जानें बचाई गई हैं.
उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े कदम उठा रही है.
• स्कूलों में वाई-फाई सुविधा के लिए 29 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
• शिक्षकों को सिंगापुर और फिनलैंड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
• 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किए गए हैं.
• छात्राओं के स्कूलों में बस सेवा शुरू की गई है, जिससे 10,000 छात्रों को लाभ मिला है.
• इन बसों में GPS सुविधा उपलब्ध है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 50,000 युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना रिश्वत के नौकरियां दी हैं.
- 12,000 शिक्षकों को नियमित किया गया है और उनकी वेतन में वृद्धि की गई है.
- “तुम्हारे द्वार” अभियान के तहत 43 प्रकार की सेवाएं घर बैठे दी जा रही हैं.
भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए विशेष अभियान चलाया – CM Bhagwant Mann
- 173 भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी पकड़े गए हैं, जिनमें पुलिस अधिकारी, पटवारी और अन्य शामिल हैं.
- 800 से अधिक आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए हैं, जिनसे 2 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं.
- इन क्लीनिकों में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सेंटर को पैनल में शामिल किया गया है, जहां सस्ती दरों पर इलाज किया जाएगा.
मरीजों के लिए नई सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि दवाएं अस्पताल में ही उपलब्ध हों.
- अगर कोई दवा बाहर से मंगानी पड़ी तो डॉक्टर खुद उसे मंगवाएंगे, मरीज को बाहर नहीं जाना होगा.
- मरीजों को 24 घंटे के भीतर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
- गुर्दा डायलिसिस सुविधा भी शुरू की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें