Mobile Snatching: जालंधर में आए दिन लूटपाट की घटना सामने आने लगी है. हाल ही में अपने घर के बाहर बैठी एक युवती से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. वह युवती अपने घर के सामने बैठी हुई थी और उसके हाथ से मोबाइल छीन कर दो बदमाश वहां से फरार हो गए. इस पूरे घटना के दौरान युवती कुछ समझ ही नहीं पाई कि उसके साथ आखिर हुआ क्या है.

यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. युवती गली में स्कूटी पर बैठकर फ़ोन चला रही. इस दौरान ही लड़की के हाथों से फोन छीन कर बाइक सवार फरार हो गए. फोन छीनने के लिए युवकों ने गाड़ी को धीरे किया और इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद युवती घबरा गई और जोर से उसने चिल्लाना शुरू कर दिया. लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.

कैमरे में कैद हुई घटना (Mobile Snatching)

जानकारी अनुसार लड़की बैंक मैनेजर की बेटी है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि लड़की फोन में इतना मस्त थी कि उसे पता ही चला कि कब बाइक सवार स्नेचर बड़े आराम से उसके हाथों से फोन छीन कर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.