हाकिम नासिर, महासमुंद। जिले मे एक दर्दनाक घटना सामने आई है…एक बुजुर्ग दम्पत्ति खेत में बने झोपड़ी में सो रहे थे, रात में झोपड़ी में आग लगने से झोपड़ी सहित बुजुर्ग दम्पत्ति जलकर खाक हो गये…सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरंसिक की टीम मर्ग कायम कर आग लगने और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है…

आपको बता दें कि कोमाखान के ग्राम सुअरमाल के रहने वाले मृतक लालाराम यादव और उसकी पत्नी लीला बाई एक साथ अपने खेत चिगरिया खार में घास फूस की झोपड़ी बनाकर पिछले 10 सालों से रह रहे थे…मृतक के तीन बेटे हैं, जो सुअरमाल गांव में रहते हैं…मृतक के पास 6 एकड़ जमीन है, जिसमे बोर खनन कर पूरा परिवार इसी खेत में काम करता हैं…

मृतक के झोपड़ी में जो लाइट लगी हैं, वह बोर के लिए है…घर में लगा बोर का बोर्ड भी मौके पर जला हुआ हैं…प्रथम दृष्टिया ये माना जा रहा है कि आग लगने से झोपड़ी का सारा समान सहित बुजुर्ग दम्पत्ति भी बुरी तरह जल गये…जिनसे उनकी मौत हो गई….जैसे ही यह सूचना लोगों तक पहुची लोगों का हुजुम वहाॅ इक्कठा हो गया…

मृतक के परिजन रात को अपने पिता से मिलकर गये थे और सुबह जब अपने पिता के लिए रोटी नास्ता लेकर गये तब हादसे के बारे में पता चला…मृतक दंपत्ति के परिजन और गांव का सरपंच इसे शॉट सर्किट के कारण हादसा होना बता रहे हैं…बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत की खबर फैलते ही आस पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच रहे हैं और तरह-तरह की चर्चाए हो रही हैं…

कुछ लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं…फिलहाल सभी की निगाहे पुलिस की जाॅच पर टिकी हुई हैं…वहीं पुलिस अभी मामले में कुछ भी कहने से पहले पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच रिपोर्ट आने की बात कह रही है….