संगरूर में कर्ज़ से परेशान 25 वर्षीय किसान ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। यह घटना संगरूर जिले के गांव सुनाम उधम सिंह वाला की है। मृतक की पहचान गुरसेवक सिंह (25) निवासी गांव भैणी गंधुआं के रूप में हुई है। संगरूर पुलिस ने मृतक किसान की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संगरूर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक गुरसेवक सिंह पिछले काफी समय से 3 लाख रुपये के कर्ज़ के कारण परेशान था। 26 जनवरी को करीब 1:30 बजे गुरसेवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान हुई मौत
बीकेयू उगराहां के प्रेस सचिव सुखपाल सिंह मानक ने पत्रकारों को बताया कि सुनाम ब्लॉक के गांव भैणी गंधुआं के गुरसेवक सिंह ने कोई जहरीली चीज़ खा ली थी। परिवारवालों ने उसे सुनाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

किसान नेता मानक ने बताया कि गुरसेवक सिंह पर बैंक का करीब 3 लाख रुपये का कर्ज़ था। इसके अलावा उसने व्यक्तिगत लोन भी लिया हुआ था। कर्ज़ वापस न कर पाने के कारण वह चिंतित था, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में पिछले साल 13 जनवरी को किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे, जहां किसान फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर पक्के धरने पर बैठे हुए थे।
- Bihar Morning News : बीजेपी मीडिया सेंटर में PC, कांग्रेस-AAP और राजद की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- 19 October Horoscope : इस राशि के जातकों को आज होगा धन की कमी का अनुभव, इन्हें मिलेगा व्यापार में मुनाफा …
- 19 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: भगवान महाकालेश्वर की विशेष भस्म आरती और अलौकिक श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण