संगरूर में कर्ज़ से परेशान 25 वर्षीय किसान ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। यह घटना संगरूर जिले के गांव सुनाम उधम सिंह वाला की है। मृतक की पहचान गुरसेवक सिंह (25) निवासी गांव भैणी गंधुआं के रूप में हुई है। संगरूर पुलिस ने मृतक किसान की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संगरूर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक गुरसेवक सिंह पिछले काफी समय से 3 लाख रुपये के कर्ज़ के कारण परेशान था। 26 जनवरी को करीब 1:30 बजे गुरसेवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई।
इलाज के दौरान हुई मौत
बीकेयू उगराहां के प्रेस सचिव सुखपाल सिंह मानक ने पत्रकारों को बताया कि सुनाम ब्लॉक के गांव भैणी गंधुआं के गुरसेवक सिंह ने कोई जहरीली चीज़ खा ली थी। परिवारवालों ने उसे सुनाम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।

किसान नेता मानक ने बताया कि गुरसेवक सिंह पर बैंक का करीब 3 लाख रुपये का कर्ज़ था। इसके अलावा उसने व्यक्तिगत लोन भी लिया हुआ था। कर्ज़ वापस न कर पाने के कारण वह चिंतित था, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में पिछले साल 13 जनवरी को किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे थे, जहां किसान फसलों के समर्थन मूल्य को लेकर पक्के धरने पर बैठे हुए थे।
- ऋषिकेश में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा: 28 दुकानदार और 9 महिलाएं हिरासत में
- बक्सर की ब्राह्मण राजनीति में नई एंट्री? जानें कौन हैं IPS आनंद मिश्रा, बक्सर से भाजपा का बन सकते हैं नया चेहरा
- ..तो इसलिए सस्ता तेल खरीदने पर भी देश में नहीं घट रहे पेट्रोल-डीजल के दाम : भारत के ‘रईस परिवार’ उठा रहे हैं रूसी तेल का फायदा, डोनाल्ड ट्रंप के मंत्री का बड़ा बयान
- मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी अकाउंट बनाकर करते थे ठगी
- मुश्किल डगर: कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर छात्र, शिक्षा के मंदिर तक पहुंचने के लिए देना पड़ता है इम्तिहान