Rajasthan News: धौलपुर के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता गिर्राज सिंह मलिंगा का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मलिंगा कहते नजर आ रहे हैं कि वह किसी एसपी (पुलिस अधीक्षक) से नहीं डरते। यह बयान उस मामले के संदर्भ में आया है, जिसमें उन पर बिजली विभाग के एक इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था।

मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकता एसपी
गिर्राज सिंह मलिंगा ने अपने बयान में कहा, अभी एक भाई कह रहे थे कि एसपी बड़ा ढीठ है। एसपी माने क्या होता है? ढाई सौ एसपी आए और ढाई सौ चले गए, लेकिन मेरा बाल भी बांका नहीं कर सके। सुप्रीम कोर्ट का आदेश था और मैंने उसकी पूरी पालना की।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना हमारा धर्म
मलिंगा ने आगे कहा, तमाम एसपी आएंगे और चले जाएंगे, लेकिन हम यहीं रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना हमारा कर्तव्य था। मैंने वही किया। जो ढाई सौ एसपी कुछ करने की कोशिश करें, उसके बाद जेल सुपरिटेंडेंट से पूछ लेना कि क्या हुआ।
इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला
2022 में गिर्राज सिंह मलिंगा पर बिजली विभाग के एक इंजीनियर के साथ गंभीर मारपीट का आरोप लगा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलिंगा ने इंजीनियर को इतना पीटा था कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मलिंगा ने सरेंडर किया था।
मारपीट के बाद पुलिस ने मलिंगा को हाई-सिक्योरिटी जेल में भेजा था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें जमानत मिल गई। इस पूरे मामले ने न केवल धौलपुर बल्कि राज्यभर में चर्चा बटोरी।
पढ़ें ये खबरें
- Bhagalpur Police arrested : टॉप टेन कुख्यात अपराधी कन्बुचा यादव को पुलिस ने किया गिरफतार…
- कांग्रेस के पूर्व विधायक का पाकिस्तान प्रेम ! मिंज का विवादित बयान, कहा- भारत की हार सुनिश्चित, सोशल मीडिया में बवाल
- MI vs LSG IPL 2025: मुंबई ने लखनऊ के नवाबों को 54 रन से दी करारी शिकस्त, स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने झटके 4 विकेट
- Summer Heatwave Diet Tips: गर्मी में इन फूड्स का करें परहेज, इन डाइट टिप्स से खुद को रखें ठंडा और हाइड्रेटेड…
- सड़क, हादसा और हाहाकारः 2 कारों के बीच टक्कर होते ही लग गई आग, मंजर देख चीख पड़े लोग