
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे का आज पहला दिन है। सीएम आज सुबह 9.15 बजे भारतीय राजदूत सीबी जॉर्ज से निवास पर औपचारिक मुलाकात करेंगे। 10.15 बजे एडो गावा सिटी स्थित महात्मा गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11.30 बजे भारतीय दूतावास में आयोजित रोड-शो सेलिब्रेटिंग इंडिया-जापान रिलेशनशिप मध्यप्रदेश में शामिल होंगे। निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 से 3 बजे तक उद्योगपतियों से वन टू वन सीएम की मीटिंग होगी। 3.30 बजे भारतीय राजदूत के निवास पर भोज में शामिल होंगे।
निशातपुरा स्टेशन का होगा डेवलपमेंट
भोपाल वासियों को निशातपुरा रेलवे स्टेशन में जल्द ही कई बड़े बदलाव देखने मिल सकते हैं। सांसद आलोक शर्मा आज सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान रेलवे सहित कई विभागों के अफसर मौजूद रहेंगे। इस कदम से स्टेशन को कई सुविधाएं और नई पहचान मिलेगी। निशातपुरा स्टेशन कई ट्रेनों का स्टार्टिंग प्वाइंट और स्टॉपेज प्वाइंट बनेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अगले महीने निशातपुरा स्टेशन को विकास की सौगात देंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें