
Delhi Assembly Election 2025 Campaigning: दिल्ली विधानसभा का चुनावी प्रचार तेज हो गया है। राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज दिल्ली के दंगल में सियासी पार्टियों के कई दिग्गज मैदान में उतरेंगे और अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा व रैलियों को संबोधित करेंगे। जनता से वोट की अपील करेंगे।
दिल्ली की गद्दी हासिल करने के लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। मतदान से पहले प्रचार के लिए बचे इन आखिरी दिनों में बड़े नेता, बड़े सितारे प्रचार के रण में दिखाई दे रहे है। आज भी कई दिग्गज दिल्ली के दंगल में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के घोंडा और करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां करेंगे। केजरीवाल की घोंडा रैली महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्यों कि बीजेपी की ओर से इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली का कार्यक्रम है। 29 जनवरी को पीएम मोदी घोंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे। करावल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा चुनावी मैदान में हैं, जो कभी आम आदमी पार्टी के विधायक हुआ करते थे।
ये भी पढ़ें: Election Donations: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मिला 3967 करोड़ चुनावी चंदा, कांग्रेस के डोनेशन में 320 फीसदी की हुई वृद्धि, देखें चुनाव आयोग का रिपोर्ट कार्ड
पंजाब के सीएम भगवंत मान चुनावी मैदान में
पंजाब के सीएम भगवंत मान सिख बहुल विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे। वे ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विश्वास नगर, गांधीनगर और जंगपुरा सीटों पर रैलियां करने वाले हैं। जंगपुरा से दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल और भगवंत मान के अलावा राज्यसभा सांसद संजय सिंह और क्रिकेटर हरभजन सिंह भी आप प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियां, केंद्रीय गृहमंत्री शाह करेंगे प्रचार
आज मंगलवार को बीजेपी की भी ताबड़तोड़ रैलियां होंगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हुंकार भरेंगे।। अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे। शाह का कस्तूरबा नगर में रोड शो प्रस्तावित है। वे कालकाजी, बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। कालकाजी सीट से बीजेपी के टिकट पर पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी मैदान में हैं, जिनका मुकाबला AAP प्रत्याशी और दिल्ली की CM आतिशी, कांग्रेस की सीनियर नेता अलका लांबा से है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election में 29 प्रत्याशी अनपढ़: 46% ने की 5वीं से 12वीं के बीच पढ़ाई, 25-30 साल की आयु वाले उम्मीदवारों की संख्या में आई गिरावट
CM योगी की तीन जनसभा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तीन जनसभाएं प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री योगी मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं हरियाणा समेत अन्य राज्यों के कद्दावर चेहरे भी भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत अलग-अलग नेताओं की 40 से अधिक रैलियां होनी हैं।
राहुल गांधी भी भरेंगे हुंकार
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आज दिल्ली के दंगल में एंट्री होगी। वे पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। ओखला विधानसभा मुस्लिम बहुल मानी जाती है, राहुल की यह रैली कई मायनों में अहम होगी। वहीं बाहरी दिल्ली के बादली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट चुनाव प्रचार करेंगे। इसके अलावा हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी अलग-अलग कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़ें: राघव का रोहिणी में रोड शो: AAP सांसद ने दिल्ली में सरकार बनाने का किया दावा, कहा- यह ‘आप’की जीत होगी
राहुल की तीन रैलियां हुई थी स्थगित
आपको बता दें कि राहुल की तीन दिन में तीन रैलियों का कार्यक्रम कांग्रेस ने बनाया था, लेकिन इनमें से किसी भी जनसभा को संबोधित करने नहीं पहुंचे थे। तबीयत खराब होने की वजह से कुछ कार्यक्रम स्थगित करने पड़े थे। हालांकि राहुल गांधी ने इससे पहले सीलमपुर में एक रैली की थी। गौरतलब है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक