Rajasthan News: झुंझुनू के नरहड़ स्थित प्रसिद्ध शक्करबार पीर दरगाह में तीन दिवसीय सालाना उर्स के दौरान एक दुखद घटना घटी। कुल के छींटों की रस्म के समय उमड़ी भीड़ में धक्का-मुक्की के चलते दो महिला जायरीन नीचे गिर गईं। इस हादसे में हिसार निवासी एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह हादसा उर्स के दूसरे दिन मुख्य दरवाजे के पास हुआ, जहां कुल के छींटों की रस्म के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन मौजूद थे। धक्का लगने से हिसार की रेखा और दूसरी महिला नानी देवी जमीन पर गिर पड़ीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए उर्स के मेडिकल कैंप ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर दोनों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रेखा को मृत घोषित कर दिया, जबकि नानी देवी के पैर में फ्रैक्चर हो गया और उनका इलाज जारी है। मृतका के परिजनों ने बताया कि रस्म के समय भीड़ बहुत ज्यादा थी, जिसमें करीब 1500 से अधिक लोग मौजूद थे। प्रशासन द्वारा चिकित्सा कैंप और अन्य इंतजाम किए गए थे, लेकिन भीड़ नियंत्रण में मुश्किलें आईं।
शक्करबार पीर दरगाह झुंझुनू जिले की एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह है, जहां हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों की गहरी आस्था है। यह दरगाह चमत्कारी मानी जाती है और हजरत शक्करबार पीर बाबा की मजार के लिए प्रसिद्ध है। हर साल यहां आयोजित होने वाले उर्स में हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।
पढ़ें ये खबरें
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप
- IND Vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO
- Hair Care Oil: घर पर बनाएं प्राकृतिक तेल, इन टिप्स को अपनाने से रुक जाएगा बालों का झड़ना…
- महतारी वंदन योजना की 12वीं किश्त जारी : 70 लाख महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में आए 650.32 करोड़ रुपये, जानिए किस जिले में मिली कितनी राशि
- Delhi Election Poll of Polls 2025: ऐग्जिट पोल्स में AAP को बड़ा झटका, 27 साल बाद दिल्ली में BJP की होगी वापसी?