जिशान सिद्दीकी ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड(Baba Siddiqui Murder) में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के करीबी और भाजपा नेता मोहित कंबोज(Mohit Kamboj) का नाम लिया है. जिसके बाद सूबे में राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. हालाँकि, मोहित ने खुद इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि बाबा सिद्दीकी से उनके अच्छे ताल्लुकात थे, जीशान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. 12 अक्टूबर 2024 मेंबाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी, जिस मामले मेंबाद्रां पुलिस ने लगभग आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया था, साथ ही पुलिस ने कोर्ट में 4500 पन्नों का चार्जशीट दाखिल किया है.
मां बनी हैवान! पति नहीं ले गया घुमाने तो 3 साल के बेटे को बेरहमी से पीटा
संजय राउत(Sanjay Raut) ने कहा शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि महायुति के घटक दलों के बीच गैंगवार चल रहा है. ‘बीजेपी, अजित पवार और एकनाथ शिंदे की पार्टी में एक खूंखार गैंगवार चल रहा है, जिसमें एक-दूसरे को धमकी, मारने की धमकी सब चल रही है, वीडियो से धमकी दी जा रही है,’ गृह मंत्री को अपने आत्मसम्मान पर विचार करना चाहिए. बाबा सिद्दीकी मामले में, मोहित कंबोज वही व्यक्ति हैं जो चुनाव परिणाम के बाद देवेंद्र फडणवीस को कंधे पर लेकर नाच रहे थे.’

जीशान सिद्दीकी ने मोहित कंबोज के नाम का किया जिक्र
मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को सीधे जिम्मेदार ठहराया है. चार्जशीट में कहा गया है कि अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान से उनके करीबी होने के कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या कराई. बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने पहले ही इस चार्जशीट पर सवाल उठाया है.
जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उनके पिता ने एक निजी डायरी में अपने बारे में लिखा था, जिसमें वह बीजेपी नेता मोहित कंबोज का जिक्र किया था. 12 अक्टूबर 2024 को ही बाबा सिद्दीकी को गोली मार दी गई. वारदात से पहले शाम 5.30 से 6.00 बजे के बीच, बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने व्हाट्सएप पर बाबा सिद्दीकी से बातचीत की थी. बांद्रा ईस्ट में मुंद्रा बिल्डर्स प्रोजेक्ट के बारे में कंबोज ने उनके पिता से मुलाकात करना चाहा था.
मोहित कंबोज ने दी प्रतिक्रिया
जीशान के बयान में नाम आने के बाद मोहित कंबोज ने प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि जीशान का बयान पूरे मामले में फर्जी है. मोहित ने कहा कि बाबा सिद्दीकी मेरे अच्छे दोस्त थे और हफ्ते में दो से तीन बार मैं उनसे बात करता था. कंबोज के मुताबिक हत्या के दिन उसी शाम बाबा सिद्दीकी से मेरी बात हुई और वे NDA के नेता थे. हम दोनों में राजनीति और नॉर्मल बाते होती रहती थी. मैं भी बांद्रा में रहता हूं और सिद्दीकी भी यहीं पर रहते थे.
जस्टिस लोकुर के बयान पर संजय राउत ने क्या कहा?
संजय राउत ने कहा शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत ने जस्टिस मदन लोकुर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उसने पूर्व सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ पर भी टिप्पणी की है. संजय राउत ने कहा, “एक जस्टिस लोकुर हैं, उन्होंने बयान दिया कि जजों पर राजनीतिक दबाब रहता है तो आप क्या उनसे न्याय की उम्मीद करेंगे?” “हमारे विधायकों का केस चल रहा था तो क्या हम चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ से न्याय की उम्मीद लगा सकते थे?”
संजय राउत के इस दावे ने मचाई थी खलबली
जबसे शिवसेना का विभाजन हुआ है, संजय राउत एकनाथ शिंदे पर हमलावर रहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र को तीसरा डिप्टी सीएम मिलेगा और वह एकनाथ शिंदे गुट का नेता होगा.
हाल ही में उन्होंने शिंदे पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग लाचार और डरपोक हैं और केंद्रीय जांच एजेंसियों के डर से भाग गए हैं. 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद एनसीपी भी दो भागों में विभाजित हो गई और 2023 में अजित पवार महायुति में शामिल हो गए. तब से संजय राउत अजित पवार को भी निशाने पर लेते रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक