अखिलेश बिल्लौरे, हरदा. डॉक्टर के गलत इलाज से मौत मामले में परिजनों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान दंपति ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आत्महाद की कोशिश, लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने उनके हाथों से बोतल छीन लिया. इस मामले में परिजनों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव कर एक फिर प्रशासन को नींद से जगाकर कार्रवाई की गुहार लगाई है.
दरअसल, 17 सितंबर 2024 को डॉक्टर भरत काटकर ने अर्जुन के अपेंडिक्स का गलत तरीके से ऑपरेशन किया था. इसके बाद परिजनों ने उसे 15 अक्टूबर को भोपाल एम्स लेकर गए थे. वहां पर बच्चे का लगभग 2 महीने इलाज चला. 24 नवंबर को दोबारा ऑपरेशन किया गया. डॉक्टरों ने बताया कि भरत काटकर ने आंतों को ओवरलैप कर दिया था. एब्डोमेन पार्ट को ज्यादा का काट दिया था.
इसे भी पढ़ें- स्कूल में फूड पॉइजनिंग का मामला, कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन समूह को हटाया, संस्था प्रमुख पर भी गिरी गाज, जांच के लिए समिति गठित

इधर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने लगातार प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक न रेंगी. ऐसे में नाराज परिजन और SC संगठनों के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, इस मामले में एसडीओपी अर्चना शर्मा का कहना है कि टीम गठित कर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएंगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें