आदित्य मिश्र, अमेठी. पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर से अवैध वसूली कर रहे फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने न केवल पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को ठगने का काम किया, बल्कि अपनी शादी भी दरोगा के रूप में कर चुका है. पुलिस ने आरोपी पर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- ‘भूलकर भी हमको छेड़ना मत, हम छोड़ेंगे नहीं,’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मौलवी शहाबुद्दीन को दी चेतावनी, जानिए आखिर क्यों कही ये बात?

बता दें कि पूरा मामला मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के बाहर का है. जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर वहां आने-जाने वाले लोगों पर रौब जमा रहा है और अवैध वसूली कर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रमोद पांडेय, निवासी पोस्ट कोदौली दादरा, मुसाफिरखाना के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें- ‘महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपनी लाइन में बने रहें और…,’ मौनी अमावस्या को लेकर जिला प्रशासन की अपील

पूछताछ में आरोपी प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई पूरी न कर पाने के कारण पुलिस में भर्ती नहीं हो सका, लेकिन पुलिस बनने का जुनून उस पर हावी था. उसने स्थानीय दुकानों से वर्दी और उससे संबंधित सामान खरीदा और खुद को पुलिस दरोगा बताना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ जा रहे तो सेक्टर-18 जरूर जाइए… आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती महाराज, जानिए कैसे?

शादी में भी हुआ फर्जीवाड़ा

प्रमोद ने अपने परिवार और समाज में खुद को दरोगा बताकर शादी की. शादी के कार्ड पर यूपी पुलिस का नाम छपवाया और दहेज में कार, 10 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान लिया था.

मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने बताया, “फर्जी दरोगा प्रमोद पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. वह वर्दी का दुरुपयोग कर लोगों से ठगी कर रहा था. उस पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.