![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मनोज यादव, कोरबा। जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने डीन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम बंद कर दिया है. सुरक्षाकर्मियों ने डीन केके सहारे पर नाइट ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी पर सरेआम थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है. यह भी पढ़ें : CG BREAKING : रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में IT का छापा, कई प्रतिष्ठानों में पहुंची टीम, जांच जारी
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मी दिलीप कुमार ने बताया कि कैजुअल्टी में उसकी ड्यूटी थी. इस दौरान मरीजों की काफी भीड़ थी, वहीं ड्यूटी डॉक्टर शराब के नशे में था, जिसकी वजह से मरीज परेशान थे. इस बात की सूचना पर जिला मेडिकल कॉलेज के डीन केके सहारे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, और इतना भीड़ क्यों लगाए हुए हो कहते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
घटना को लेकर सुरक्षाकर्मी दिलीप कुमार के साथ खड़े सुरक्षाकर्मियों ने शराब के नशे में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बजाए सुरक्षाकर्मी पर हाथ उठाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने डीन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तक काम बंद रखने के साथ मामले की पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें