Rajasthan Politics: राजस्थान में 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी विधायक दल की आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस बैठक में बजट सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी, ताकि सरकार सदन में विपक्ष के सवालों का मजबूती से जवाब दे सकें।

सरकार तैयार, विपक्ष घेरने की तैयारी में
विधानसभा का 16वां सत्र बजट केंद्रित होगा, लेकिन विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर चुका है। जनता के मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार से तीखे सवाल पूछेगा। ऐसे में भजनलाल सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। हाल ही में हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने स्पष्ट किया था कि वह विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज 30 जनवरी को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी। संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी और विधायकों को ई-प्रजेंटेशन दिया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- उपभोक्ता फोरम का अहम फैसला : सिर्फ 3 रुपये ज्यादा वसूलने पर Reliance Smart Bazaar को ग्राहक को देने होंगे 3 हजार रुपये, इधर ICICI बैंक को 30 हजार लौटाने का आदेश
- आलेख : प्रधानमंत्री मोदी का ‘विकसित भारत’ विजन; जीएसटी में कटौती, पारिवारिक बचत में वृद्धि, उभरता भारत
- नेपाल में फंसे छत्तीसगढ़ के पर्यटकों की सकुशल वापसी के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
- 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है… बिहार चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का INDI अलायंस पर तंज, कहा- राहुल वाला इंडी गठबंधन ध्वस्त हो गया है
- इंडिया ट्रैवल अवॉर्ड्स 2025: मध्यप्रदेश को मिला ‘बेस्ट स्टेट टूरिज्म बोर्ड’ अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया