कोटकपूरा गोलीकांड : बेअदबी मामले से जुड़े कोटकपूरा गोलीकांड मामले की सुनवाई अब फिर से फरीदकोट अदालत द्वारा शुरू की जाएगी। इस फैसले का सुखराज सिंह निआमी वाला ने स्वागत किया है। 12 अक्टूबर 2015 को यह घटना घटी थी, इसके बाद इंसाफ के लिए कई परिवार संघर्ष कर रहे हैं।
सुखराज सिंह निआमी वाला ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की और अदालत के इस कदम की सराहना की। एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा कि कल मान्यवर अदालत ने एक फैसला लिया कि इस मामले को और अधिक लंबा न खींचा जाए। इसे फिर से सुनवाई के तहत लाया जाए। उन्होंने इसे एक अच्छा फैसला करार दिया।
आगे उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अदालत को गुमराह करने के लिए इस मामले को लंबा खींचने की मंशा से बार-बार विभिन्न अर्जियां लगाई थीं। अब उम्मीद है कि इस मामले की सुनवाई जल्द पूरी होगी और दोषियों को सजा सुनाई जाएगी, जिसके बाद सभी दोषी जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगे।

2015 में घटी घटना
12 अक्टूबर 2015 को फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटना घटी थी। इसके बाद, सिख संगठनों ने कोटकपूरा और बहिबल कलां में विरोध प्रदर्शन किए थे, जिन्हें पुलिस ने दबाने की कोशिश की। इस दौरान 14 अक्टूबर को पुलिस ने कोटकपूरा और बहिबल कलां में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग किया। बहिबल कलां में पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें दो सिख नौजवान मारे गए। कोटकपूरा में भी गोलीबारी हुई, जिसमें लगभग 100 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
- Rajasthan School Closed: राजस्थान में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 12 जनवरी से फिर स्कूलों में छुट्टी
- जमीन नहीं, जी का जंजाल! राह चलते किसान को बदमाशों ने मारी गोली, तीन राउंड हुई फायरिंग, आरोपी फरार, घायल की हालत नाजुक
- IND vs NZ 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, विराट और शुभमन ने जड़े अर्धशतक, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
- शिवपुरी में खुलेगा देश का 7वां रीजनल पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर: MP-CG और राजस्थान को मिलेगा लाभ, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कही ये बात
- Gulab Jamun Recipe: अब घर में भी बनेंगे सॉफ्ट और स्वादिष्ट गुलाबजामुन, बस फॉलो कर लें ये टिप्स…


