मलकानगिरी : मलकानगिरी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में फिर दो कट्टर माओवादी मारे गए। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में ओडिशा-झारखंड सीमा क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक महिला माओवादी समेत दो माओवादी मारे गए।
मारे गए माओवादियों की पहचान माओवादी संगठन के जोनल कमेटी सदस्य बिनय गंजू और एरिया कमेटी सदस्य हेमंती माजियान के रूप में हुई है।
इसके अलावा मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। 2 इन-सास राइफल, 313 राउंड गोला-बारूद, 9 इन-सास मैगजीन, 5 वॉकी-टॉकी, 28 डेटोनेटर, मोबाइल, पेन ड्राइव, नक्सली कपड़े बरामद किए गए।
माओवादी गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोनुआ थाने के लोंजो पहाड़ियों में तलाशी अभियान शुरू किया। सुबह-सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में मारे गए दो माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। जवान को इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया है।

29 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
दूसरी ओर, कल मलकानगिरी जिले की सीमा पर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एसपी के सामने 29 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। ये सभी कुतुल एरिया कमेटी माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य थे। इनमें से 20 पुरुष और 7 महिला माओवादी थीं। पुलिस ने कहा है कि इन्हें 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और आने वाले दिनों में इनका पुनर्वास किया जाएगा। हालांकि, नारायण थाने में पहले कभी इतने नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने का रिकॉर्ड नहीं रहा है। पुलिस ने कहा है कि इन नक्सलियों से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां सामने आ रही हैं.
- आशिकी का चढ़ा ऐसा भूत, 3 बच्चों की मां देवर के साथ फरार, पति बोला- मेरे बीवी उसके साथ…
- Bihar News: नगर परिषद क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच का हुआ उद्घाटन, काफी संख्या में दर्शक रहे मौजूद
- टैक्स चोरी पर कार्रवाई: प्रशासन ने सरसों ने भरे गोदाम किया सील, सैकड़ों क्विंटल गेहूं और चने का खंगाला जा रहा रिकार्ड
- छत्तीसगढ़ : करंट लगने से CRPF जवान की मौत, शव को चॉपर से लगाया जाएगा रायपुर
- झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार, PM मोदी ने किया सम्मानित, 20 लाख रुपये और ट्रॉफी की भेंट