रायपुर. प्रदेश के सभी संगठन और 27 जिले से स्थानांतरित शिक्षाकर्मी अपनी मांगों व समस्याओं के निराकरण के लिए राज्यपाल व मंत्रियों को बुधवार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में 8 पेज का पीडीएफ लांच किया गया है. उन पेजो में विभिन मांगे भी है जिसे प्रिंट का अपने मांगो को सभी संगठन के शिक्षाकर्मी /शिक्षक प (एल बी ) जिला या जनपद मुख्यालय को सौंपा है. ऐसा फैसला चुनाव प्रशिक्षण की तिथि में बदलाव के कारण किया गया है ताकि प्रशिक्षण के दौरान जिला मुख्यालय में ज्ञापन सौंपने में असुविधा न हो यह भी कि पूरे छग में शिक्षाकर्मियों के कई अलग अलग संगठन है और उन संगठनो के कारण कई संगठन उनके मागों को नजर अंदाज कर देते है. सिर्फ अपने लाभ के मांगो पर जिद में अडिग रहते है जिससे अन्य शिक्षाकर्मियों में काफी नाराजगी रहती है.
वरिष्ठता स्थानांतरण के शिक्षाकर्मियों ने बताया कि राजपत्र का प्रकाशन जल्द होने वाला है. प्रकाशन के पश्चात नए नियम व दिशा निर्देश जल्द लागू होंगे. जिससे संविलियन हुए शिक्षाकर्मी के प्राचार्य व प्रधानपाठक में पदोन्नति के लिए रास्ता खुलेगा. जिस पर पदोन्नति 20 वर्षो से पेंडिंग था. इस मांगो को लेकर शिक्षण संचालनालय को अवगत कराया गया था. जब शिक्षा सचिव ने सभी संघो से शिक्षाविभाग और शिक्षा कर्मियों के नियमो में एकरूपता लाने सुझाव मांगी गई थी. प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता का प्रावधान करने ज्ञापन सौंप मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री व शिक्षामंत्री को भी अवगत कराया जा चुका है और मांगो पर उम्मीद भी है अब राज्य सरकार वरिष्ठता के लिए क्या फैसले लेती है.
ये है इनकी प्रमुख मांगे
स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित समस्त वर्ग के शिक्षक प/एल बी संवर्ग E,T के लिए जो गैर वित्तीय मामले है प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान कर राजपत्र प्रकाशित कर प्राचार्य व प्रधानपाठक के पदों पर शीघ्र पदोन्नति करने के साथ संविलयन से वंचित समस्त शिक्षाकर्मियों का शीघ्र संविलयन आदेश जारी करने, खुली स्थानांतरण नीति लागू कर सभी शिक्षाकर्मियों को स्थानांतरण का अवसर देने व स्थानांतरण से रिक्त व स्वीकृत पदों पर पदोन्नति पश्चात शीघ्र बेरोजगारों की भर्ती करने, वर्ग- 03(सहायक शिक्षक प/एल बी) जो प्राथमिक स्कूल में शिक्षा का नीव रखते है वेतन विसंगति दूर कर जो घोषणा पत्र में शामिल है. उन्हें पूर्ण सम्मान देते हुए मांग को पूरा करने, लंबे समय से जो लगभग 20 वर्षो से भी पदोन्नति से वंचित है सहा .शिक्षक/शिक्षक/व्याख्याता एल. बी. का क्रमोन्नत वेतनमांन का लाभ देने, दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति करने के मामले जिसमे बी एड ,डी एड ,डी एल एड की अनिवार्यता को समाप्त करते हुए परिवार के सदस्य को शासकीय पदों पर भर्ती करने, हाई स्कूल विषय सेटअप में आंशिक संसोधन कर भौतिक और रसायन विषय वालो को भी हाई स्कूल में नियुक्ति व पदोन्नति के लिए शिक्षण संचालनालय व सभी जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी के लिए सीघ्र आदेश जारी करने की मांग को शामिल किया गया है.