Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का जन्मदिन गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आमजन, विशिष्ट जनों और संगठनों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
दिया कुमारी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिससे कई जरूरतमंदों को लाभ मिला। इसके अलावा किशन बाग बस्ती में जरूरतमंदों को भोजन वितरण भी किया गया।

धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मोतीडूंगरी गणेश मंदिर और गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। शहीद दिवस के अवसर पर उन्होंने सचिवालय पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उपमुख्यमंत्री ने सर्वेश्वर मंदिर, बालाजी कॉलेज, बेनाड रोड से कुंभ यात्रा बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मल्टी मिलेट न्यूट्री बार वितरण का शुभारंभ
अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ‘समेकित बाल विकास सेवाएं’ योजना के तहत कुपोषण को दूर करने के लिए मिलेट्स चिक्की व पीनट्स मिलेट्स चिक्की न्यूट्री बार वितरण का शुभारंभ किया।
- 06 माह से 06 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषण प्रदान किया जाएगा।
- कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड के तहत स्व-वित्त पोषित पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे लागू किया गया है।
- लाभार्थियों को 20 ग्राम मल्टी मिलेट न्यूट्री बार प्रति सप्ताह तीन दिन (सोमवार, बुधवार, गुरुवार) तथा 30 ग्राम मिल्की मिलेट बार (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) प्रदान किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘जन जन की सरकार-जन जन के द्वार’ : घर-घर तक पहुंचेगी केंद्र और राज्य की योजनाएं, 45 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान
- चाकू की नोक पर लूट, पाइप से चूसा डीजल: शहडोल हाईवे पर सक्रिय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 10 किलोमीटर पीछा कर जंगल में की घेराबंदी
- CG News : युवती को प्रेग्नेंट करो और मुंह मांगी रकम ले जाओ…ठगों के जाल में फंसकर युवक ने कर ली आत्महत्या, पढ़िए पूरी कहानी…
- मिनिस्टर, MLA को जवाब देने ऊर्जा विभाग ने भेज दिया मैकेनिक, मंत्री विजय शाह ने कहा- मजाक बना रखा है, तुम जाओ… मेरे मुंह से अपशब्द निकल जाएगा
- छत्तीसगढ़ में खुला मध्य भारत का पहला क्लीनिकल फॉरेंसिक लैब : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया शुभारंभ, कहा – फॉरेंसिक जांच के लिए अब दिल्ली, मुंबई पर नहीं रहना पड़ेगा निर्भर


