Rajasthan News: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान के बाद राजस्थान की राजनीति गरमा गई है। डोटासरा ने इस घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया, जिस पर भजनलाल सरकार में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने तीखा जवाब देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने डोटासरा से माफी मांगने की मांग की और कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप लगाए।

झाबर सिंह खर्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, सिस्टम को बर्बाद करने वाली कांग्रेस के मुंह से गुड गवर्नेंस की बातें करना हास्यास्पद है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार और घोटालों को जनता भूली नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को महाकुंभ पर बयान देने से पहले माफी मांगनी चाहिए।
डोटासरा ने भाजपा नेताओं के कुंभ जाने पर तंज कसते हुए कहा था कि, यह कोई मंत्रिमंडल की बैठक का मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है। भाजपा विधायक कुंभ स्नान के लिए नहीं, बल्कि रील बनाने के लिए जा रहे हैं, और इसी चक्कर में कई लोगों की जान चली गई।
खड़गे के बयान को लेकर भी कांग्रेस पर हमला
मंत्री खर्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हालिया बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, खड़गे ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। यह कांग्रेस की सनातन परंपरा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस अध्यक्ष को इसके लिए भी माफी मांगनी चाहिए।
भजनलाल सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि, पेपर लीक मामले में एसआईटी गठित कर सख्त कार्रवाई की गई। भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए विशेष टीम बनाई गई। प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत किया, जो कांग्रेस सरकार में चरमराई हुई थी।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर शुरू हुई यह राजनीतिक जंग अब कांग्रेस बनाम भाजपा का बड़ा मुद्दा बनती जा रही है। आने वाले दिनों में इस पर और बयानबाजी देखने को मिल सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- रूढ़िवादी संस्कृति को सहेजने ग्रामीणों ने उठाया कदम : गांवों में पास्टर-पादरी के प्रवेश पर प्रतिबंध का लगा रहे बोर्ड, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की हो रही तैयारी
- Rajat Jayanti Uttarakhand: सीएम धामी ने कलाकारों को दिया तोहफा, मासिक पेंशन किया डबल
- चेकपोस्ट पर आरटीओ कर्मचारी की गुंडागर्दी! रिश्वत देने से इनकार करने पर मारपीट का आरोप, तीन ड्राइवर घायल, ड्राइवर संघ ने SP-कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
- ऐसा तो कोई जेल के कैदियों के साथ भी नहीं करता! जमीन पर कागज के टुकड़ों पर बच्चों को परोसा मिड डे मील, Video Viral होने के बाद शिक्षक सस्पेंड
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचला, मौके पर मौत
